CCTV footage of theft from jeweler’s shop found | ज्वैलर्स की दुकान से चोरी का CCTV फुटेज मिला: बुर्के में आई दो महिलाओं ने पायल खरीदने के बहाने 2 किलो चांदी के गहने चुराए – Kasganj News
अमित यादव (सौरभ)| कासगंज3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सीसीटीवी फुटेज में दिख रही महिलाओं ने की थी दुकान से चोरी।
कासगंज शहर के घंटाघर पर स्थित रमेश चंद्र सर्राफ की ज्वैलरी शॉप में चोरी करने का मामला सामने आया है। दो महिलाएं बुरके में दो नाबालिग बच्चियों के साथ पायल खरीदने के बहाने आई थी। और तभी जब दुकानदार महिलाओं को पायल दिखाने में व्यस्त हो गया। महिलाओं के साथ मौजूद बच्ची ने तिजोरी में रखी चांदी की पाजेब और जेवरातों से भरा डिब्बा उठाकर अपनी मां को दे दिया।
शातिर महिलाएं चांदी के जेवरातों से भरे डिब्बे को लेकर वहां से फरार हो गईं। शनिवार को महिलाओं का दुकान से जेवर चुराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। और पीड़ित दुकानदार ने पुलिस से शिकायत की है।
दुकानदार रमेश अग्रवाल के मुताबिक उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया की उनकी दुकान पर बीते 13 मई को को बुरके में दो महिलाएं दो बच्चियों के साथ पायल खरीदने के बहाने दुकान में आई थीं। जेवर दिखाते समय उन्होंने चांदी के गहनों का एक डिब्बा चुरा लिया। इस डिब्बे में करीब 2 किलो वजन की 15 जोड़ी पायल रखी थीं।
दुकानदार कई दिनों तक डिब्बे की तलाश करता रहा। 24 मई को जब उसने सीसीटीवी फुटेज चेक किया, तब चोरी का पता चला। दुकानदार ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज की रिकॉर्डिंग भी सौंपी गई है।