Irregularities in drain construction water drainage is impossible drains built above ground | कसारी ग्राम पंचायत: नाली निर्माण में अनियमितता, जमीन से ऊंची बनी नाली से पानी निकासी असंभव – Ayodhya News


अयोध्या2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अयोध्या जिले के मवई विकास खंड की कसारी ग्राम पंचायत के पुरे बैसन गांव में मनरेगा योजना के तहत चल रहे नाली निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि विकास कार्य केवल कागजों तक सीमित हैं, जबकि जमीनी स्तर पर कार्यों की गुणवत्ता और उपयोगिता संदिग्ध है।

ग्रामीणों के अनुसार, निर्माणाधीन नाली जमीन से ऊंचाई पर बनाई जा रही है, जिसके कारण पानी की निकासी संभव नहीं होगी। हल्की बारिश में ही गांव के करीब 70 मीटर क्षेत्र में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिससे आवागमन बाधित होता है। विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों को इस जलभराव के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

बैसन पुरवा के निवासी सद्दाम खान, अतिउल्लाह, सलाउद्दीन और रेहान खान ने बताया कि गांव में सफाई कर्मचारी कभी नहीं आते, जिसके चलते ग्रामीणों को स्वयं नालियों की सफाई करनी पड़ती है। ग्राम प्रधान से बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जाती।

ग्रामीणों का कहना है कि नाली का डिजाइन गलत होने के कारण एक नई समस्या उत्पन्न हो गई है। यदि नाली में पानी आया तो वह घरों में घुस सकता है, जिससे और अधिक नुकसान की आशंका है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह निर्माण कार्य जल निकासी के उद्देश्य से नहीं, बल्कि सरकारी धन के दुरुपयोग के लिए किया जा रहा है। उनका कहना है कि वर्षों से गांव में विकास कार्य केवल कागजों पर हो रहे हैं, जबकि वास्तविकता में कोई सुधार नहीं हो रहा। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मामले की गहन जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी मवई भावना यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारे पास कोई शिकायत नहीं है अगर इस तरीके का मामला है तो एक शिकायत किसी से करवा दीजिए हम मामले की जांच करवा कार्यवाही सुनिश्चित करूंगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *