Posters of those who beat up the youth were released | युवकों से मारपीट करने वालों के पोस्टर जारी: अलीगढ़ में पुलिस ने की FIR, गो-कशी के संदेह में आरोपियों ने युवकों को किया था अधमरा – Aligarh News
हंगामे की सूचना पर एसपी ग्रामीण समेत पूरी फोर्स मौके पर पहुंची थी।
अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना क्षेत्र में पनेठी रोड पर गो-कशी के संदेह में चार युवकों के साथ मारपीट करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने उनके पोस्टर भी जारी कर दिए हैं।
.
पुलिस वायरल हो रहे मारपीट के वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। इसके साथ ही पोस्टर जारी करके आमजनों से भी अपील की है कि वह पोस्टर और वीडियों में नजर आने वाले लोगों की सूचना पुलिस को दें। आरोपियों की जानकारी पुलिस को देने वालों की पहचान भी उजागर नहीं की जाएगी।

पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए क्षेत्र में सूचना भी चस्पा कर दी है।
भीड़ ने पीट-पीटकर किया था अधमरा
हरदुआगंज थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह टाटा मैक्स गाड़ी से 4 युवक अरबाज, अकील, कदीम और दिलावर गोश्त लेकर अतरौली बाजार की ओर जा रहे थे। रास्ते में हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने गो-मांस का संदेह होने पर उन्हें रोक लिया। आरोप है कि लोगों ने चारों के साथ बिना बातचीत किए मारपीट शुरू कर दी।
गुस्साई भीड़ ने मैक्स गाड़ी पलट दी थी और उसमें आग लगा दी थी। इसके साथ ही गोश्त लेकर जा रहे चारों युवकों के कपड़े फाड़कर उनकी बेरहमी से पिटाई की थी। चारों को लहुलूहान कर दिया था, जिसके बाद वह अधमरी हालत में हो गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें बचाया था और अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उनका इलाज जारी है।
परिवार के लोगों ने दी थाने में तहरीर
गोकशी और गो-तस्करी का आरोप लगाते हुए भीड़ ने चारों युवकों की बेरहमी से पिटाई की थी। जिसके बाद समाजवादी पार्टी के नेता अस्पताल पहुंच गए थे और कार्रवाई की मांग की थी। वहीं परिवार के लोगों ने भी पुलिस से न्याय की गुहार लगार्इ थी। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ितों के परिवार से तहरीर ली थी।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 191(2)/191(3)/190/109/308(5)/310(2)/3(8) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं मारपीट के वीडियो में नजर आ रहे लोगों की पहचान की जा रही है। आसपास के लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है, जिससे आरोपियों की जल्द से जल्द पहचान हो सके।
पुलिस ने जारी किए अधिकारियों के नंबर
सीओ अतरौली सर्जना सिंह ने बताया कि चारों घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है। अब उनकी हालत स्थिर है। तहरीर के आधार पर हरदुआगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपियों की पहचान कर उन्हें चिन्हित किया जा रहा है। अगर आरोपियों के बारे में कोई व्यक्ति जानता है तो वह हरदुआगंज थाना प्रभारी के नंबर 9454402785 और 7906211067 पर सूचना दे सकते हैं। उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।