A farmer found a leopard cub in his field in Pilibhit | पीलीभीत में किसान को मिला तेंदुए का बच्चा: वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, आसपास के इलाकों में बाघ का खौफ – Pilibhit News


पीलीभीत2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
लोगों को देखकर खेत के अंदर छिप गया बाघ का बच्चा। - Dainik Bhaskar

लोगों को देखकर खेत के अंदर छिप गया बाघ का बच्चा।

पीलीभीत के थाना गजरौला कला क्षेत्र में एक घटना सामने आई। गांव मुंडा सेमनगर में सुबह 9 बजे किसान कोमल प्रसाद को उनके खेत में तेंदुए का बच्चा दिखाई दिया।

कोमल प्रसाद उड़द के खेत में घास काटने गए थे। उन्होंने झाड़ियों में छिपे तेंदुए के बच्चे को देखा। किसान ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। खबर फैलते ही मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।

पुलिस और सामाजिक वानिकी की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। सामाजिक वानिकी के डीएफओ भरत कुमार ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि टीम को मौके पर भेज दिया गया है।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के आसपास के कई गांव बाघों के खौफ में हैं। नजीरगंज और सेहरामऊ इलाके के आधा दर्जन से अधिक गांवों में बाघ की दहशत है। वन विभाग की टीम तैनात है। ग्रामीण रात होते ही घरों से बाहर निकलना बंद कर देते हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *