A youth was murdered near a liquor shop in Ambedkar Nagar | अंबेडकर नगर में शराब ठेके के पास युवक की हत्या: खेत में कहासुनी के बाद गले पर धारदार हथियार से वार, लखनऊ रेफर के दौरान मौत – Ambedkarnagar News


अम्बेडकरनगर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
अंबेडकर नगर में शराब ठेके के पास युवक की हत्या। - Dainik Bhaskar

अंबेडकर नगर में शराब ठेके के पास युवक की हत्या।

अंबेडकर नगर के अकबरपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जमुनीपुर बाजार स्थित शराब के ठेके के पास एक युवक की हत्या कर दी गई।

कोटवा किरौनी निवासी 27 वर्षीय सभाजीत उर्फ विपुल वर्मा देर रात जमुनीपुर स्थित शराब के ठेके पर गया था। वहां से वह कुछ लोगों के साथ सामने स्थित खेत में चला गया। इस दौरान उन लोगों में आपस में कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि किसी ने विपुल के गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल विपुल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ में इलाज के दौरान विपुल की मौत हो गई।

प्रभारी निरीक्षक निवास पांडेय के अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *