Agra police can go to Kerala | केरल जा सकती है आगरा पुलिस: शनिवार को ताजमहल उड़ाने की मिली थी धमकी, बढ़ा दी गई है सुरक्षा – Agra News



ताजमहल पर बम की धमकी के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

आगरा में ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है। ईमेल केरल से आया था, इसलिए संभवत: आगरा पुलिस की टीम केरल जा सकती है। आगरा पुलिस केरल पुलिस से संपर्क कर जानकारी जुटा रही है। शनिवार को पर्यटन विभाग को सुबह ईमेल के

.

साइबर थाने में मुकदमा दर्ज मेल किसी सव्वाकु शंकर की मेल आईडी से आया था। साइबर सेल थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। मेल चूंकि आउटलुक के जरिए आया था, इसलिए साइबर थाना पुलिस ने आउटलुक की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट को ई-मेल भेजकर मेल भेजने वाले की जानकारी व आईपी एड्रेस मांगा है। केरल पुलिस से भी सहयोग मांगा है। आगरा पुलिस केरल भी जा सकती है, जिससे सव्वाकु शंकर की जानकारी मिल सके।

पहले भी कई बार मिलीं धमकियां

  • 24 दिसंबर-2024: ताज को बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल आया था। तब ताजमहल पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया था. इसके साथ ही सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
  • 4 मार्च-2020: फिरोजाबाद के नारखी थाना के क्षेत्र के निवासी विमल ने ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। जिस पर ताजमहल की चेकिंग कराई गई। पुलिस ने आरोपी को फिरोजाबाद से पकड़ा था।
  • मार्च-2008: तमिलनाडु के एक व्यक्ति ने कॉल करके ताजमहल में बम की सूचना दी थी। जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *