Criminal killed in police encounter in Hapur | हापुड़ में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश ढेर: यूपी STF और दिल्ली पुलिस से हुआ एनकाउंटर; हत्या और मकोका समेत दर्ज थे 20 मुकदमें – Hapur News
दानिश,हापुड़2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हापुड़ में बुधवार रात नोएडा एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ में एक बदमाश को ढेर कर दिया। बदमाश की पहचान नवीन कुमार पुत्र सेवा राम निवासी लोनी, गाजियाबाद के रूप में हुई है। नवीन दिल्ली के थाना फर्श बाजार क्षेत्र में दर्ज हत्या और मकोका के मामलों में फरार था।
पुलिस के अनुसार, नवीन लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य और शार्प शूटर था। वह गैंग के कुख्यात सदस्य हाशिम बाबा के साथ मिलकर अपराध करता था।
नवीन पर हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, डकैती और मकोका जैसे करीब 20 संगीन आपराधिक मामले दिल्ली और उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। इनमें से दिल्ली के दो मामलों में उसे कोर्ट से सजा भी मिल चुकी है। पुलिस की बदमाश से कोतवाली थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हुई।
दिल्ली के दो मामलों में कोर्ट से मिल चुकी थी सजा
नवीन कुमार, पुत्र सेवा राम, निवासी लोनी (गाजियाबाद), दिल्ली के फर्श बाजार थाने में दर्ज हत्या और मकोका के केस में वांछित था। जांच में सामने आया है कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य और शार्प शूटर था। वह गैंग के एक और कुख्यात अपराधी हाशिम बाबा के साथ मिलकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देता था।
20 से अधिक मुकदमे, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, डकैती और मकोका जैसे संगीन अपराध शामिल हैं, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। इतना ही नहीं, नवीन को दिल्ली के दो मामलों में कोर्ट से सजा भी मिल चुकी थी।
नवीन की कई दिनों से पुलिस कर रही थी तलाश
मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस के अनुसार, नवीन की कई दिनों से तलाश की जा रही थी और उसके मूवमेंट पर निगरानी रखी जा रही थी। मंगलवार रात उसे पकड़ने की कोशिश के दौरान जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया।
पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है। सुरक्षा एजेंसियां गैंग के अन्य सदस्यों की भी तलाश में जुट गई हैं। मुठभेड़ को लेकर इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।