Azamgarh youth shot a girl in Gorakhpur | आजमगढ़ के युवक ने गोरखपुर में युवती को मारी गोली: मौसेरी बहन की शादी तय होने से था नाराज, लगातार दे रहा था धमकी – Azamgarh News
आजमगढ़ के युवक ने गोरखपुर मैं अपनी दो मौसेरी बहनों को मारी गोली।
आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के खरिहानी के रहने वाले मंदीप यादव ने गोरखपुर के सिविल लाइन में अपनी दो मौसेरी बहनों को गोली मार दी। इसके बाद आरोपी ने खुद पर भी फायर कर लिया। आजमगढ़ का रहने वाला युवक मंदिर यादव अपनी मौसेरी बहन की शादी तय होने से न
.
इसी बात को लेकर गोरखपुर मौसेरी बहन के घर पहुंचा और पहले छोटी बहन को गोली मारी फिर खुद को गोली मार ली। आरोपी सगाई तय होने के बाद से ही लगातार धमकी दे रहा था। आप आई का मौसेरा भाई गगहा क्षेत्र में ही पिता की मौत के बाद अनुकंपा पर नौकरी कर रहा था और सरकारी आवास पर परिवार के साथ रहता था। मनदीप लगातार धमकता था की शादी नहीं होने देगा लड़की की दिखाई के बाद सगाई तय होने के दूसरे दिन ही वह सिविल लाइन गोरखपुर आवास पर पहुंच गया।
रिश्तेदारी होने के चलते मामला पुलिस तक नहीं पहुंच। आरोपी के घर वालों ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया किया दोबारा ऐसी गलती नहीं होगी उसे समझाया जाएगा लेकिन या नहीं हुआ।। दोनों परिवारों के बीच नदी की का रिश्ता था इसलिए आना जाना था लड़की पढ़ी लिखी थी और लोगों से खुलकर बात करती थी उसके स्वभाव को मंदिर पर प्रेम समझ लिया था।
जब घर वाले लड़की की शादी तलाश में लगे तब मनदीप ने अपनी इच्छा जाहिर की थी कि वह उससे शादी करना चाहता था। लेकिन लड़की उसे भाई मानती थी। जिस कारण लड़की ने इनकार कर दिया था। इस इंकार के पीछे ही तो और रिश्ते में भाई लगता था जबकि दूसरा वह कोई काम भी नहीं करता था।
तीनों का चल रहा है इलाज
आरोपी मनदीप शुक्रवार को दोपहर लड़की पूजा के घर तमंचा लेकर पहुंचा जहां उसने पूजा से बातचीत की लड़की के इनकार करने के बाद गुस्से में मंदिर में तमंचा निकालकर पूजा को दो गोली मार दी पहली होली पेट में जबकि दूसरे सीने में लगी। छोटी बहन जब बीच बचाव करने पहुंची तो उसे भी गोली मार दी। इसके बाद अमनदीप घर के बाहर भाग और लड़की के दरवाजे पर खुद को भी गोली मार ली। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।