Patient dies during dialysis in Bijnor | बिजनौर में डायलिसिस के दौरान मरीज की मौत: बिजली गई, जनरेटर नहीं चला; सपा ने की 10 करोड़ मुआवजे की मांग – Bijnor News
जहीर अहमद | बिजनौर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बिजनौर जिला अस्पताल में डायलिसिस के दौरान बिजली जाने और जनरेटर न चलने से एक मरीज की मौत हो गई। मृतक सरफराज के परिवार से मिलने समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा।
नहटौर क्षेत्र के ग्राम फुलसन्दा में सपा जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन ने मृतक के परिवार से मुलाकात की। परिजनों ने बताया कि सरफराज जब डायलिसिस करा रहा था, तभी बिजली चली गई। इससे उसका खून मशीन में ही रुक गया।
मृतक की मां ने अस्पताल कर्मियों से मदद की गुहार लगाई। लेकिन कर्मचारियों ने जनरेटर में ईंधन न होने का हवाला देकर टाल दिया। इस लापरवाही के कारण सरफराज की मौत हो गई। वह दो छोटे बच्चों का पिता था।
सपा जिलाध्यक्ष ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही पीड़ित परिवार को 10 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।
इस मौके पर डॉक्टर रहमान, विधानसभा अध्यक्ष सिकंदर कस्सार और महासचिव धनंजय यादव समेत अन्य नेता मौजूद रहे।