Inspector arrested red handed taking bribe of Rs. 10000 | दरोगा 10000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार: एंटी करप्शन की टीम ने फरीदपुर थाने से दरोगा को किया अरेस्ट – Bareilly News



बरेली में एंटी करप्शन की टीम ने दरोगा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दरोगा ने मुकदमे के वादी से ही रिश्वत की मांग की थी। दरोगा ने वादी से 20 हजार रुपए की मांग की थी, जिसमें 10 हजार रुपए में बात तय हो गई। जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने मामल

.

फरीदपुर थाने में मार्च में दर्ज हुई थी जानलेवा हमले की रिपोर्ट

फरीदपुर थाने में 27 मार्च को शमशेर अली अपने भतीजे अहसान अली के साथ नमाज पढ़कर घर जा रहे थे तभी गांव के ही हसीर अहमद, आसिफ अहमद, सुहैल, शकील अहमद ने धारदार हथियार से दोनों लोगों पर हमला कर दिया। जिसमें अहसान अली को गंभीर चोटें आईं, जबकि शमशेर भी घायल हो गए। उन्होंने इस मामले में फरीदपुर थाने में हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया।

क्या है मामला

इस मामले में विवेचक सुनील कुमार ने वादी पक्ष पर दबाव बनाया कि वो मुकदमे में एफआर लगा देगा, वरना रिश्वत देनी पड़ेगी। दरोगा ने शमशेर के भाई रेहान से कहा 20 हजार रुपए दो तो चार्जशीट लगा दूंगा। जिसके बाद 10 हजार रुपए में दरोगा मान गए। रेहान ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन से की। जिसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने शुक्रवार को फरीदपुर थाने से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज

एंटी करप्शन के सीओ यशपाल सिंह ने बताया कि दरोगा सुनील कुमार वर्मा ने वादी पर दबाव बनाया था कि वो आरोपियों को बचा देगा और मुकदमे में एफआर लगा देगा। अगर मुकदमे में चार्जशीट लगवाना चाहते हो तो 10 हजार रुपए दो। जिसके बाद आज दरोगा को फरीदपुर थाने से रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। दरोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *