Inspector threatens BJP district vice president in Varanasi Dispute during car checking, District President-MLC met CP | वाराणसी में दरोगा ने BJP जिला उपाध्यक्ष को धमकाया: राजातालाब में कार चेंकिंग के दौरान विवाद, CP से मिले जिलाध्यक्ष-MLC – Varanasi News
वाराणसी के राजातालाब में हंगामे के दौरान मौजूद जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा और एमएलसी धर्मेंद्र सिंह।
वाराणसी में शनिवार की शाम वाहन चेकिंग के दौरान दरोगा और भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरविंद पटेल सरेराह भिड़ गए। वाहन चेंकिंग के दौरान दरोगा की टिप्पणी ने तूल पकड़ लिया और दोनों के बीच जमकर बहस हो गई। सत्तादल के नेता ने दरोगा की शिकायत करने की चेतावनी दी तो दर
.
आरोप है कि दरोगा ने कार पर जिला उपाध्यक्ष लिखे होने पर व्यंग्य किया और सत्तादल के लिए टिप्पणी भी की। विरोध करने पर अरविंद पटेल के साथ राजातालाब चौकी इंचार्ज ने जमकर अभद्रता की। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने राजातालाब में फ्लाईओवर के नीचे एकजुट होकर जाम लगा दिया और हंगामा भी काटा।
सूचना पाकर पहुंचे जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा और एमएलसी धर्मेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं की बात सुनी और इंस्पेक्टर राजातालाब से दरोगा की कार्यशैली पर नाराजगी जताई। इसके बाद जिलाध्यक्ष और एमएलसी पुलिस कमिश्नर के आवास पहुंचे और मामले की शिकायत करते हुए चौकी इंचार्ज को हटाने की बात कही। सीपी के आश्वासन पर कार्रवाई का इंतजार है।

जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा और एमएलसी धर्मेंद्र सिंह ने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से मुलाकात के बाद मामले में कार्रवाई की मांग की।
शनिवार की शाम भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरविंद पटेल अपनी कार से राजातालाब होकर जा रहे थे। फ्लाईओवर के नीचे चेकिंग चल रही थी तो पुलिस को देखकर चालक ने कार रोक दी। पुलिस ने भाजपा नेता से वाहन के कागज मांगे और जांच के बाद उन्हें जाने के लिए कहा दिया। कार में सवार होते ही अरविंद ने देखा कि दरोगा ने उनके जिला उपाध्यक्ष पदनाम को लेकर टिप्पणी की तो फिर कार से उतर गए।
इसके बावजूद राजातालाब चौकी प्रभारी ने गाड़ी पर जिला उपाध्यक्ष लिखा देखकर व्यंग्य किया तो दोनों में कहासुनी हो गई। चौकी प्रभारी ने देख लेने की धमकी दी। सार्वजनिक स्थल पर वाद विवाद होने लगा तो भीड़ भी जुट गई। हालांकि लोगों ने समझाकर मामला शांत कराया।
जिला उपाध्यक्ष अरविंद पटेल ने आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज ने अपशब्द कहे और धमकी दे डाली, जबकि वह लगातार चुप थे और आगे जाना चाह रहे थे। उधर, मामले की जानकारी होने पर सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता भी ओवरब्रिज के नीचे पहुंच गए।
देखते ही देखते मामले में तूल पकड़ लिया और अरविंद पटेल ने जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा और एमएलसी धर्मेंद्र सिंह को मामले की जानकारी दी। दोनों मौके पर पहुंचे और मामले में संवाद के बाद माहौल शांत कराया। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से मिलकर चौकी प्रभारी को निलंबित करने की मांग की। एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को आश्वस्त कराया की मामले की जांच करके कार्रवाई की बात कही।