Slowdown in installation of smart meters | स्मार्ट मीटर लगाने में सुस्ती: महराजगंज में 3.47 लाख में से मात्र 36 हजार मीटर लगे, अधिकारियों ने ठेकेदारों को दी चेतावनी – Maharajganj News


महराजगंज2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
ठेकेदार एजेंसियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित। - Dainik Bhaskar

ठेकेदार एजेंसियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित।

महराजगंज में स्मार्ट मीटर लगाने की धीमी प्रगति पर विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता ने कड़ा रुख अपनाया है। बृहस्पतिवार को सदर ब्लॉक में कार्यदायी संस्था मेसर्स जीनस पावर सॉल्यूशन प्रा. लि. नोएडा और सात ठेकेदार एजेंसियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल 3,47,554 उपभोक्ता हैं। इनमें से अब तक केवल 36,438 घरों में ही स्मार्ट मीटर लगाए जा सके हैं। कार्य में सिर्फ 100 कर्मचारियों की तैनाती के कारण प्रगति अत्यंत धीमी है। बागा पार, बरवा फहीम, महुअवा और बरवा चमैनिया जैसे गांवों में अभी तक मीटर नहीं लगाए गए हैं।

अधीक्षण अभियंता ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी मीटर उपभोक्ताओं के परिसर के बाहर आर्मर्ड केबल के साथ निःशुल्क लगाए जाएं। प्रत्येक मीटर के साथ सीलिंग सर्टिफिकेट, उपभोक्ता का नाम, पता, मोबाइल नंबर, विद्युत खाता संख्या और मीटर नंबर की हस्ताक्षरित प्रति दी जाए।

अवैध वसूली, गलत रीडिंग या उपभोक्ता विवरण में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर संबंधित कर्मियों और संस्था के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के साथ आर्थिक दंड लगाया जाएगा। जीनस पावर के जोनल मैनेजर पवन शुक्ला को तत्काल मैनपावर बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में अधिशासी अभियंता प्रभात सिंह, सहायक अभियंता बद्री विशाल मिश्रा, उपखंड अधिकारी केएम शुक्ला, नीरज दूबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *