The district agriculture officer raided the shop by posing as a customer | जिला कृषि अधिकारी ने ग्राहक बनकर दुकान पर मारा छापा: किसानों से अधिक दाम व टैगिंग पर कार्रवाई, खाद विक्रेता का लाइसेंस निलंबित – Hapur News


दानिश, हापुड़4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जिला कृषि अधिकारी ने ग्राहक बनकर दुकान पर मारा छापा। - Dainik Bhaskar

जिला कृषि अधिकारी ने ग्राहक बनकर दुकान पर मारा छापा।

हापुड़ के ग्राम सेहल, तहसील गढ़ मुक्तेश्वर निवासी किसान अरविंद चौधरी की शिकायत पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि बहादुरगढ़ स्थित मे० चौहान खाद भंडार के संचालक सौरव कुमार किसानों को अनुदानित भारत यूरिया अधिक दामों पर बेच रहे हैं। साथ ही अन्य उत्पादों की टैगिंग कर जबरन बिक्री की जा रही है।

शिकायत की गंभीरता को देखते हुए जिला कृषि अधिकारी स्वयं ग्राहक बनकर दुकान पर पहुंचे। उन्होंने आम किसान की तरह यूरिया की मांग की। जिस पर दुकानदार ने 280 रुपए में यूरिया देने की बात कही।जबकि सरकारी निर्धारित मूल्य 266 रुपए प्रति बैग है। पूछने पर दुकानदार ने अन्य उत्पाद भी साथ लेने का दबाव बनाया।

मौके पर ही की गई कार्रवाई

दुकानदार द्वारा ओवर प्राइसिंग और टैगिंग की पुष्टि के साथ-साथ मौके पर उपस्थित अन्य किसानों ने भी इस बात की पुष्टि की कि दुकानदार अक्सर 270 से 280 रुपये में यूरिया बेचता था। इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई।

तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए खाद विक्रेता का उर्वरक लाइसेंस निलंबित कर दिया गया और उर्वरक बिक्री पर रोक लगा दी गई। यह कार्रवाई किसानों के हितों की रक्षा के लिए एक मजबूत संदेश के रूप में देखी जा रही है।

जिला कृषि विभाग ने कहा कि किसानों से अनावश्यक वसूली या टैगिंग बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभाग ने किसानों से अपील की है कि यदि कोई विक्रेता तय दर से अधिक पैसे मांगता है या अन्य उत्पाद लेने का दबाव डालता है, तो तत्काल इसकी लिखित या वीडियो साक्ष्य के साथ सूचना दी जाए। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *