SP MLA’s question regarding aided schools | एडेड स्कूलों को लेकर सपा विधायक का सवाल: मुलायम सिंह के बाद किसी ने नहीं दिया स्कूलों को एड, मर्जर का विरोध – Ballia News
पुष्पेंद्र कुमार तिवारी | बलियाकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

बलिया के फेफना से समाजवादी पार्टी के विधायक संग्राम सिंह यादव ने एडेड विद्यालयों की स्थिति पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि एडेड विद्यालयों की स्थिति संतोषजनक नहीं है। विधायक ने बताया कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने आखिरी बार विद्यालयों को एडेड किया था। मुलायम सिंह यादव स्वयं शिक्षक थे और शिक्षा के महत्व को समझते थे।
संग्राम सिंह ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि पहले नेता गांव के पास स्कूल खोलने की सोचते थे। अब सरकार विद्यालयों का मर्जर कर रही है। विधायक ने बिजली के निजीकरण का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि 15 तारीख तक का समय दिया गया है। इस दौरान वे सौर ऊर्जा से काम चलाएंगे। सरकार बनने पर बिजली को फिर सरकारी करेंगे।
उन्होंने सरकार की वित्तीय प्राथमिकताओं पर सवाल उठाए। विधायक ने कहा कि सरकार बड़े उद्योगपतियों का 25 लाख करोड़ माफ कर सकती है। ऐसे में विद्यालयों को थोड़ा अनुदान देने में क्या परेशानी है। उनका कहना था कि इससे बच्चों की शिक्षा बेहतर होगी।