Operation ‘Lagda’ continues in Bareilly, 28 cases have been registered | बरेली में ऑपरेशन ‘लगड़ा’ जारी, 28 मुकदमे है दर्ज: पुलिस ने हाफ एनकाउंटर में हिस्ट्रीशीटर को दबोचा, तौफीक उर्फ गुड्डू पहले भी जा चुका है जेल – Bareilly News
ऑपरेशन ‘लगड़ा’ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल बदमाश
बरेली में ऑपरेशन ‘लगड़ा’ लगातार जारी है। इस अभियान के तहत बहेड़ी पुलिस ने हाफ एनकाउंटर कर एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। घटना उस समय हुई जब बहेड़ी थाने की पुलिस टीम गश्त करते हुए ग्राम रुड़की की ओर जा रही थी। पालिटेक्निक कॉलेज की पुरानी
.

ऑपरेशन ‘लगड़ा’ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल बदमाश
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें गोली बदमाश के पैर में जा लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया।
कई बार जा चुका है जेल, दर्ज हैं गंभीर धाराओं में 28 मुकदमे
सीओ बहेड़ी अरुण कुमार ने बताया कि पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम तौफीक उर्फ गुड्डू पुत्र लल्ला खां बताया। वह मूल रूप से थाना शेरगढ़, जनपद बरेली के गांव खजुआ जागीर का निवासी है और फिलहाल कस्बा बहेड़ी के मोहम्मदपुर, फायर ब्रिगेड के पीछे रह रहा था।
तौफीक उर्फ गुड्डू एक शातिर अपराधी है, जिस पर लूट, चोरी, गैंगस्टर एक्ट और अवैध शस्त्र निर्माण जैसे कुल 28 मुकदमे दर्ज हैं। वह कई बार जेल जा चुका है और थाना शेरगढ़ का घोषित हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस के अनुसार, वह मंगलवार रात भी चोरी की नीयत से निकला था और उसी दौरान मुठभेड़ हुई।
तमंचा, कारतूस और चोरी के उपकरण बरामद
पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और चोरी करने के उपकरण- कट्टर, संबल आदि बरामद किए हैं। गोली लगने से घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी बहेड़ी भेजा गया है। पुलिस ने मुठभेड़ के संबंध में बहेड़ी थाने में एक और मुकदमा दर्ज किया है।
फील्ड यूनिट जुटा रही साक्ष्य, आगे की कार्रवाई जारी
सीओ अरुण कुमार ने बताया कि फील्ड यूनिट द्वारा मुठभेड़ स्थल से साक्ष्य संकलन का कार्य किया जा रहा है। गिरफ्तार बदमाश के आपराधिक इतिहास की गहन जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। ऑपरेशन ‘लगड़ा’ के तहत अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।