Video of Lekhpal taking bribe in Ayodhya goes viral | अयोध्या में रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो: प्रमाण पत्र बनाने के लिए मांग रहा 10 हजार रुपए, लेखपाल अधिकारियों को पैसे देने की कर रहा बात – Ayodhya News



अयोध्या में रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो वायरल।

अयोध्या में रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो बीकापुर तहसील क्षेत्र में तैनात एक लेखपाल का है। जो मृत्यु संबंध प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर 10 हजार रुपए रिश्वत ले रहा है। वीडियो में लेखपाल अध

.

दैनिक भास्कर ने वायरल वीडियो की पड़ताल करते हुए पीड़ित के घर पहुंचा। पीड़ित सालिक राम यादव पूरे लाला बीकापुर कटारी गांव का निवासी है। पीड़ित ने बताया “12 मई 2025 को पिता राम तेज का निधन हो गया था। पिता का खाता बड़ौदा यूपी बैंक में है। खाते में पिता द्वारा जमा की गई कुछ धनराशि है। जिसे निकालने के लिए बैंक के अधिकारियों ने मृतक संबंध प्रमाण पत्र मांगा था।

प्रमाण पत्र बनाने के लिए लेखपाल ने मांगे 10 हजार रुपए

सालिक राम यादव ने बताया कि पहले लेखपाल प्रमाण पत्र नहीं बना रहा था, एसडीएम बीकापुर के निर्देश के बाद प्रमाण पत्र बनाने को राजी हुआ, लेकिन इसके बाद वह 10 हजार रुपए का खर्च बनाते लगा। पीड़ित ने बताया कि एक दिन लेखपाल का फोन आता है, “ उसने कहा तुम हमारे घर आ जाओ, “खाली हाथ मत आना, पैसे लेकर आना”। मैंने उससे कहा हमारे पास अभी पैसे नहीं है। तो लेखपाल ने कहा जितना हो आज दे जाओ, इसके बाद मैं उसके घर पहुंचा। घर पहुंचने पर लेखपाल ने दो हजार रुपए लिया। जिसका वीडियो हमारे साथी ने बना लिया।

वीडियो में अधिकारियों को पैसे देने की कर रहा लेखपाल

वायरल वीडियो एक मिनट का है, जिसमें लेखपाल रुपए लेते दिखाई दे रहा है। रुपए लेने के बाद लेखपाल कह रहा है कि 20 अधिकारी का दसखत होता है, जिसमें रुपए लगते है। इसलिए रुपए देना पड़ेगा। काम होने में 5–6 दिन का समय और लगेगा। पीड़ित का कहना है कि लेखपाल 20 दिन से चक्कर कटवा रहे है, अब और पैसे की डिमांड कर रहा है।

बीकापुर के एसडीएम विकास धर दुबे ने बताया “वीडियो को संज्ञान में लेकर मामले की जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *