Action against illegal liquor in Unnao | उन्नाव में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई: ड्रोन से की गई जंगल की निगरानी, 2 भट्टियां और 400 लीटर लहन नष्ट – Unnao News
उन्नाव2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

उन्नाव में पुलिस ने शराब की भट्ठियों को नष्ट किया।
उन्नाव में पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से अवैध कच्ची शराब के खिलाफ रविवार को अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश पर थाना असोहा पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम सोहो के जंगल में छापेमारी की।
टीम ने ड्रोन की मदद से इलाके की निगरानी की। जंगल से दो अवैध भट्टियां मिलीं। मौके पर करीब 400 लीटर लहन बरामद किया गया। टीम ने भट्टियों और लहन को वहीं नष्ट कर दिया।

एसपी दीपक भूकर ने कहा कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है। इस तरह के अवैध कार्यों में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि ड्रोन और अन्य तकनीकी संसाधनों का उपयोग आगे भी किया जाएगा।
थाना प्रभारी असोहा विमल कांत गोयल के अनुसार जल्द ही दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि अवैध शराब निर्माण या बिक्री की जानकारी मिलने पर बिना भय के पुलिस को सूचित करें।