101 centers created for B.Ed exam | बीएड परीक्षा के लिए बनाए 101 केंद्र: 15 मई से होनी हैं सीसीएसयू के कॉलेजों में परीक्षाएं – Meerut News
सीसीएसयू से संबद्ध छह कालेजों में बीएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की मुख्य परीक्षा 15 मई से होंगी। इसके लिए विश्वविद्यालय ने 101 केंद्रों की सूची जारी कर दी है। रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि इस परीक्षा में 60 हजार के करीब छात्र-छात्राएं शाम
.
परीक्षा के लिए सीसीएसयू प्रशासन ने मेरठ मंडल के सभी छह जिलों में 101 केंद्र बनाए हैं। मेरठ में 45, गाजियाबाद में 13, बुलंदशहर में 14, हापुड़ में 5, गौतमबुद्धनगर में 8 और बागपत में 16 केंद्र बनाए हैं। 15 मई से दो जून तक चलने वाली परीक्षा में 60 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। स्पेशल बीएड परीक्षाएं 15 मई से लेकर छह जून तक चलेंगी।
प्रथम वर्ष की परीक्षा सुबह 10 से लेकर दोपहर एक बजे तक एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे की पाली होंगी। मुख्य परीक्षा के साथ बैक पेपर व भूतपूर्व छात्र-छात्राएं भी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए नोडल केंद्रों की सूची भी जारी कर दी गई है। रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि परीक्षा की सारी तैयारी हो गई हैं। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा होंगी।