4 accused of theft in temple arrested | मंदिर में चोरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार: रामपुर में मुखबिर की सूचना पर दबोचा, सोने का कमंडल सहित मंदिर का सामान बरामद – Rampur News
शन्नू ख़ान | रामपुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पुलिस की गिरफ्त में चोर, मंदिर का सामान हुआ बरामद।
रामपुर के टांडा क्षेत्र में प्राचीन श्री हनुमान मंदिर से हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरों से सोने का कमंडल और अन्य सामान बरामद किया गया है।घटना 29 अप्रैल की रात की है। मंदिर के पुजारी गाधर बाबा ने थाना टांडा में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि अज्ञात चोरों ने मंदिर से कलश, कमंडल, आधार कार्ड और बैंक की पासबुक चुरा ली है।
पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के लिए टीमों का गठन किया। मुखबिर की सूचना पर टांडा पुलिस ने जालपुर रोड से तीन लोगों को पकड़ा। आरोपी अरुण कुमार के पास से सोने का कमंडल, पासबुक और आधार कार्ड बरामद हुए।

लूट का सामान बरामद किया गया।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस पाल बर्तन स्टोर पहुंची। वहां से चौथे आरोपी जयप्रकाश पाल को गिरफ्तार किया गया। जयप्रकाश की दुकान से चोरी किए गए कलश के टुकड़े बरामद हुए। इन टुकड़ों का वजन करीब 22 किलोग्राम है। जयप्रकाश ने कलश को काटकर छोटे-छोटे टुकड़ों में बदल दिया था।