Preparations for the formation of Sanatan Suraksha Sangathan in Lucknow | लखनऊ में सनातन सुरक्षा संगठन के गठन की तैयारी: धार्मिक आधार पर हत्याओं पर जताई नाराजगी, सनातन रक्षा की संगठन लड़ेगा लड़ाई – Lucknow News
लखनऊ में सनातन सुरक्षा संगठन गोमतीनगर का गठन किया जाएगा। सनातन समिति द्वारा आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया । संगठन के प्रभारी के रूप में बलराम मिश्रा को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर चिनहट क्षेत्र की सनातन समिति के गठन की भी घोषणा हुई। राम बदन दुब
.
बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में सनातन धर्म की रक्षा एक बेहद महत्वपूर्ण कार्य है। लगातार धर्म के आधार पर सनातन के मानने वालों को टारगेट किया जा रहा है। सनातन धर्म हमेशा मानवता और एकता की बात करता है। मगर जिस प्रकार इस पर निशाना साधा जा रहा है यह बेहद अफसोस नाक है। सनातन सुरक्षा संगठन की आवश्यकता इसीलिए पड़ रही है। संगठन के द्वारा सनातन की रक्षा के लिए तमाम महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे।

बैठक में शामिल हुए पदाधिकारी
इस बैठक के दौरान पहलगाम में हुई आतंकी घटना की निंदा की गई । बैठक में मौजूद लोगों ने कहा कि यह बेहद अफसोस नाक घटना है। सैलानियों का नाम पूछकर हत्या कर दी गई। जिस परिवार के लोग खुशियां मनाने गए थे आज उनके घरों में मातम पसरा हुआ है। बैठक में एस. एन. शुक्ला, पत्रकारपुरम व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश सोनी, दुर्गावाहिनी गोमतीनगर की कार्तिका माथुर, विहिप के जिला संगठन मंत्री पुष्पेंद्र, राष्ट्रसेवी विनोद कुमार पाठक समेत बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।