Strong winds caused power outage in many areas | तेज हवाओं से कई इलाकों में बिजली रही गुल: देर रात तक परेशान रहे 50 हजार लोग, अंधेरे में डूबे – Lucknow News



लखनऊ में तेज हवाओं ने कई इलाकों में बिजली व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया। दुबग्गा स्थित जॉगर्स पार्क के पास एक पतंग बालाघाट उपकेंद्र की हाईटेंशन लाइन में फंस गई, जिससे सरफराजगंज, रस्तोगी नगर, अलमास बाग, रेन नगर और हरदोई रोड सहित कई इलाकों की बिजल

.

उपकेंद्र का नही उठा फ़ोन मेडिकल कॉलेज उपकेंद्र के तहत आगामीर ड्योढ़ी इलाके में अंडरग्राउंड केबल फाल्ट हो गया, जिससे बड़ा इलाका बिजली संकट में रहा। परेशान लोगों ने कई बार उपकेंद्र पर कॉल किया, लेकिन न तो फोन उठा और न ही जेई व एसडीओ के सीयूजी नंबर उपलब्ध हुए।

अमेठी में भी 20 गांवों में अंधेरा तेज आंधी की वजह से अमेठी कस्बे की बिजली भी शाम 4 बजे से ठप हो गई। 132 केवी हैदरगढ़ ट्रांसमिशन से जुड़ा 33 केवी अमेठी फीडर ब्रेकडाउन हो गया। इससे गंगागंज, रहमत नगर समेत 20 गांवों में बिजली चली गई। अधिशासी अभियंता श्रवण कुमार सिंह के मुताबिक, रात 10 बजे तक बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी गई।

मरम्मत और आग से अन्य इलाके भी प्रभावित आशियाना उपकेंद्र के सेक्टर-एच में मरम्मत कार्य के चलते दिनभर बिजली सप्लाई प्रभावित रही। वहीं गोमतीनगर के विकासखंड-एक में दो घंटे बिजली बंद रही। चिनहट के शंकरपुरी और नारायण गार्डेन में एबीसी केबल में आग लगने से सप्लाई बाधित हुई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *