This hospital does not have wheelchairs for patients | इस अस्पताल में मरीजों के लिए नहीं है व्हीलचेयर: आगरा के जिला अस्पताल में पीठ पर पत्नी को ले जाता दिखा पति, VIDEO – Agra News
व्हीलचेयर नहीं मिलने पर मरीजों को इसी तरह तीमारदार ले जाते हैं
आगरा के जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला मरीज को उसका पति पीठ पर लेकर जा रहा है। तीमारदार को जिला अस्पताल में व्हील चेयर नहीं मिली। वीडियो में ताजगंज निवासी एक बुजुर्ग रामनरेश अपनी पीठ पर अप
.

पत्नी को पीठ पर ले जाते रामनरेश
हर रोज आते हैं सैंकड़ों मरीज जिला अस्पताल की ओपीडी में हर रोज 2500 से तीन हजार मरीज पहुंचते हैं। जिसमें से हड्डी रोग विभाग की ओपीडी में ही लगभग 500 मरीज होते हैं। जिन लोगों के पैर, कमर या घुटने में चोट होती है, वे व्हील चेयर का सहारा ढूंढते हैं। लेकिन जिला अस्पताल परिसर में व्हील चेयर नहीं मिलती है। हालांकि अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेंद्र अरोरा का कहना है कि हेल्प डेस्क पर व्हील चेयर और स्ट्रेचर रहता है। लेकिन उसके लिए स्टाफ नहीं है। इसलिए दिक्कत होती है। तीमारदार व्हील चेयर को वापस नहीं लाते हैं। विभागों के आसपास ही छोड़ देते हैं।

यह फोटो इसी साल मई की है, बहन ने बहन को उठाया था
पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी तीमारदार अपने मरीजों को स्ट्रेचर या व्हीलचेयर की कमी के कारण अपनी गोद या पीठ पर लेकर इलाज के लिए पहुंचे हैं। इसी साल मई में भी एक महिला अपनी बहन को प्लास्टर कराने के लिए पीठ पर लेकर पहुंची थी। इससे पहले एक बेटा अपने पिता को लेकर पहुंचा था।