In Meerut, a teenager troubled by a molester cuts her vein | मेरठ में मनचले से परेशान किशोरी ने नस काटी: पड़ोसी युवक कर रहा था परेशान, मौके से सवा पेज का नोट मिला – Meerut News



तहरीर लिखकर देते भाजपा कार्यकर्ता।

मेरठ के लालकुर्ती में मंगलवार रात एक मनचले से परेशान किशोरी ने हाथ की नस काटकर सुसाइड का प्रयास किया। गनीमत रही परिवार को ठीक समय पर पता चल गया और वह उसे लेकर अस्पताल आ गए। किशोरी के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें पड़ोसी युवक पर आत्महत्या के

.

लालकुर्ती थाना क्षेत्र की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी कैंट क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ती है। मंगलवार रात युवती की मां ने देखा कि उनकी बेटी के हाथ से बहुत खून बह रहा है। वह उसे पड़ोसियों की मदद से अस्पताल ले गए और भर्ती कराया। उनको बेटी के पास से एक इंग्लिश में लिखा लेटर मिला जो सुसाइड अटेम्प की पूरी वरदात को बया कर रहा था। उन्होंने वह संभाल कर रख लिया और अपने कुछ जानकारी को सूचना दी। इसके बाद वह सभी थाने आ गए।

काफी समय से कर रहा था परेशान

किशोरी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है लेकिन उसके पास से सवा पेज का इंग्लिश में लिखा जो सुसाइड नोट मिला है, उसमें वह पड़ोसी युवक ईशान और उसके परिवार पर काफी समय से परेशान करने का आरोप लगा रही है। उसने खुद के द्वारा उठाए गए इस कदम के लिए भी उन्हें ही जिम्मेदार ठहराया है। यहां तक बताया कि दो दिन पहले आरोपी बुरी नीयत से घर में घुस गया था।

भाजपा नेता ने की कार्रवाई की मांग

मामले की भनक लगते ही भाजपा नेता विशाल कन्नौजिया और कई हिन्दू संगठन के लोग थाने पहुंच गए और कार्यवाही की मांग की। उन्होंने कहा कि किशोरी के पिता की मृत्यु हो चुकी है। एक भाई है जो दूसरे शहर में रहता है। इसी का फायदा आरोपी उठाकर फ्रेंडशिप और अवैध सम्बन्ध का दबाव बना रहा था। ना करने पर मां -भाई की हत्या की धमकी दी गईं। किशोरी यह दबाव बर्दाश्त नहीं कर पाई।

दबिश डाली, आरोपी फरार

एसओ लालकुर्ती हरेन्दर सिंह ने बताया कि किशोरी की मां की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। आरोपी के घर दबिश दी गई थी लेकिन वह हाथ नहीं आया। जल्द ही पुलिस किशोरी के बयान दर्ज करेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *