The goal of TB free India | टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य: फतेहपुर में 151 टीबी मरीजों को मिली पोषण किट, हर माह मिलेंगे 500 रुपये – Fatehpur News


राम चंद्र सैनी | फतेहपुर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
टीबी के मरीजों को पोषण किट दी गई। - Dainik Bhaskar

टीबी के मरीजों को पोषण किट दी गई।

उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण व बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने फतेहपुर में टीबी मरीजों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने ज्वालागंज स्थित अयोध्या कुटी मंदिर में 151 टीबी मरीजों को पोषण किट वितरित की।

राज्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य 2025 के अंत तक भारत को टीबी मुक्त बनाना है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार ने विशेष अभियान शुरू किया है। टीबी के लक्षण वाले मरीजों को सरकार 6 महीने तक प्रति माह 500 रुपये उनके खाते में भेजती है।

टीबी के मरीजों को पोषण किट दी गई।

टीबी के मरीजों को पोषण किट दी गई।

पोषण किट में चना, गुड़, मूंगफली और प्रोटीन पाउडर जैसे पोषक तत्व शामिल हैं। राज्यमंत्री के अनुसार, अभियान के सकारात्मक परिणाम दिख रहे हैं और देश में टीबी मरीजों की संख्या में कमी आ रही है।

कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ निशात शहाबुद्दीन, उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अशोक गुप्ता समेत कई चिकित्सक और समाजसेवी उपस्थित थे। सरकार की इस पहल से टीबी मरीजों को बेहतर पोषण और आर्थिक सहायता मिल रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *