Demand of UP Body Employees Federation | यूपी निकाय कर्मचारी महासंघ की मांग: बरेली नगर निगम कर्मचारियों ने आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, मांगें न मानने पर आंदोलन की चेतावनी – Bareilly News
शशांक राठौर | बरेली1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बरेली में उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। महासंघ ने कर्मचारियों की लंबित मांगों के निस्तारण की मांग की है। यह मांग पत्र महासंघ अध्यक्ष द्वारा 30 जून 2025 को नगर विकास मंत्री को भी भेजा गया था।
कर्मचारी महासंघ ने चेतावनी दी है कि मांगों का समाधान नहीं होने पर एक दिवसीय शांतिपूर्ण आंदोलन किया जाएगा। बरेली नगर निगम के संगठनों ने इस आंदोलन में सक्रिय भागीदारी का निर्णय लिया है।
ज्ञापन देने वाले प्रमुख पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष महक सिंह, जिला महामंत्री राजेन्द्र कुमार समदर्शी और महानगर अध्यक्ष राजेश कुमार शामिल थे। साथ ही अध्यक्ष ठाकुर मिशनपाल सिंह, जिला अध्यक्ष विजय कुमार, प्रदीप कठेरिया और देवदास चौहान भी मौजूद रहे। जिला उपाध्यक्ष सुरेश शिंदे, जिला प्रभारी मनीष कुमार और जिला मंत्री राजीव बाबू ने भी ज्ञापन सौंपा।
पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त से कर्मचारियों के हितों को प्राथमिकता देने का अनुरोध किया है। उन्होंने प्रस्तावित शांतिपूर्ण कार्यक्रम में सहयोग की अपेक्षा भी जताई है।