Death by drowning in Tamsa river in Azamgarh | आजमगढ़ में तमसा नदी में डूब कर मौत: अंतिम संस्कार में शामिल होने आए व्यक्ति के साथ नहाते समय हुआ हादसा – Azamgarh News
आजमगढ़ में तमसा नदी में डूब कर व्यक्ति की मौत।
आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के रहने वाले बालचंद राजभर 48 की तमसा नदी में डूब कर दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। यह हादसा उसे वक्त हुआ जब रविवार को बालचंद राजभर अपने रिश्तेदार गोलू राजभर के अंतिम संस्कार में शामिल होने आजम
.
जब वह काफी देर तक नहीं दिखे तो आसपास के लोगों ने नदी में तलाश करना शुरू कर दिया। 3 घंटे की तलाश के बाद बालचंद राजभर की बॉडी नदी से बरामद हुई। इसके बाद यह सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल ली गई। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं मामले की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
घाट पर उपस्थित लोग बोले समझ नहीं आया
इस बारे में घाट पर उपस्थित लोगों ने बताया कि गोलू राजभर के अंतिम संस्कार के बाद सभी लोग तमसा नदी में स्नान कर रहे थे। इसी बीच बालचंद राजभर का पैर फिसल गया और वह नदी में डूबने लगे।
इस बात की जानकारी भी आसपास के लोगों को उसे समय हुई। जब काफी देर तक बालचंद राजभर कहीं दिखे नहीं। इसके बाद लोगों ने तलाश करना शुरू किया तो 3 घंटे बाद नदी से डेड बॉडी बरामद हुई। इसके बाद इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस डेड बॉडी को लेकर अस्पताल गई जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने डेडबॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।