Data manager beaten up in OPD room, made to rub his nose | OPD के कमरे में डाटा मैनेजर को पीटा, नाक रगड़वाई: पेशाब पिलाने की धमकी, बोले- तू किसनटा है, पंडित से दबकर रहना पड़ेगा – Badaun News


बदायूं7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बदायूं जिला अस्पताल में मंगलवार को OPD के कमरा नंबर 4 में नशा उन्मूलन केंद्र के डाटा मैनेजर सुरेंद्रपाल वर्मा को दो कर्मचारियों ने बेरहमी से पीटा। इतना ही नहीं, उसकी नाक जमीन से रगड़वाई, पैर पकड़कर माफी मंगवाई और शौच पिलाने जैसी अमानवीय धमकियां दी गईं। पीड़ित ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत सीएमएस डॉ. कप्तान सिंह यादव को दी है।

कहा- ये तो ट्रेलर है, फिल्म अभी बाकी है

शाहजहांपुर के जलालाबाद निवासी सुरेंद्रपाल वर्मा जिला अस्पताल में डाटा मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। उनकी शिकायत के मुताबिक, 9 जुलाई को ड्यूटी के दौरान काउंसलर गौरव शंखधार से जिम्मेदारी को लेकर कहासुनी हुई। इसी बात पर गौरव भड़क गया और अपने भाई सौरभ शंखधार (जो अस्पताल में वार्डबॉय है) को बुला लिया।

आरोप है कि दोनों भाइयों ने मिलकर सुरेंद्र को OPD के कमरे में बंद कर पीटना शुरू कर दिया। जब स्टाफनर्स सुमन गुप्ता ने विरोध करने की कोशिश की तो वो भी डर के मारे मौके से निकल गईं।तेरी औकात नहीं है यहां नौकरी करने की। हम पंडित हैं, तू साले किसनटा है। हमारे सामने दबकर रहना पड़ेगा। हमारे घर की कई पीढ़ियां यहीं नौकरी करती रही हैं। तेरी बीवी-बच्चों समेत तुझे अस्पताल से भगा देंगे। कटोरा पकड़ाकर भीख मंगवायेंगे। ये तो ट्रेलर था, फिल्म अभी बाकी है… अस्पताल के बाहर तुझे पिटेंगे तब समझ आएगा, बदायूं में हमारी बहुत धाक है। यहां तेरी कोई औकात नहीं है।”

काउंसलर गौरव शंखधार ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा- सुरेंद्रपाल की ओर से लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं। मैंने सीएमएस से मिलकर अपना पक्ष रखने की बात कही है।

जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. कप्तान सिंह यादव ने कहा- मामला मेरे संज्ञान में आया है। डाटा मैनेजर को पीटने की बात सामने आई है। इस पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है। दोषी जो भी होगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल में अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *