The girl who left to go to the field did not return home, police started searching for her | वाराणसी के खेतारी में किशोरी लापता: खेत जाने के लिए निकली लड़की घर नहीं लौटी, पुलिस तलाश में जुटीं – Sewapuri(Varanasi) News


देवेन्द्र कुमार पटेल | सेवापुरी (वाराणसी ), वाराणसी8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
सुहाना पटेल( लापता किशोरी)। - Dainik Bhaskar

सुहाना पटेल( लापता किशोरी)।

वाराणसी के आराजी लाइन विकासखंड के खेतारी (भतसार) गांव से 14 वर्षीय सुहाना पटेल लापता हो गई है। सुहाना खेत जाने के लिए घर से निकली थी। वह न तो खेत पहुंची और न ही घर वापस लौटी।

परिजनों ने आसपास के क्षेत्र में उसकी तलाश की। पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। लापता होने के समय सुहाना ने चेकदार नीले रंग की शर्ट, लोअर और चप्पल पहनी थी।

थाना प्रभारी जंसा अनिल शर्मा के अनुसार सुहाना की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। परिजनों द्वारा बताई गई संभावित जगहों पर पुलिस सुहाना की तलाश कर रही है। सुहाना के पिता ओमप्रकाश और परिवार उसकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *