Traffic jam on roads after rain in Agra | आगरा में बारिश के बाद सड़कों पर ट्रैफिक जाम: एमजी रोड पर रेंगते दिखे वाहन, स्कूली बच्चे हुए परेशान – Agra News


आगरा में गुरुवार दोपहर बारिश के बाद ट्रैफिक जाम हो गया। करीब 1 बजे के बाद शुरू हुई बारिश के कुछ ही देर में शहर की कई सड़कों पर पानी भर गया। नतीजा मुख्य चौराहों और सड़कों पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया।

.

एमजी रोड पर लगा जाम

एमजी रोड पर लगा जाम

एमजी रोड पर रेंगते नजर आए वाहन गुरुवार दोपहर करीब एक बजे तेज बारिश शुरू हुई। इसके थोड़ी देर बाद स्कूलों की छुट्‌टी हो गई। बारिश के चलते शहर में जगह-जगह पर जलभराव हो गया। एमजी रोड पर जलभराव और मेट्रो के काम के चलते वाहन रेंगते नजर आए। जाम में फंसी गाड़ियों में बैठे लोग और स्कूल बस, वैन ऑटो में बैठे बच्चे परेशान नजर आए। एमजी रोड के अलावा कमला नगर, सुलतानगंज की पुलिया, बल्केश्वर, वाटर वर्क्स, रामबाग और भगवान टॉकीज़ चौराहा पर जाम के हालात रहे। गाड़ियां रेंगती रहीं, और स्कूली समय में तो मानो ट्रैफिक पूरी तरह थम गया।

बुधवार को जलभराव में फंस गईं थी 40-45 गाड़ियां

बुधवार को हुई एक घंटे की मूसलधार बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया था। मोतीलाल नेहरू रोड स्थित श्री नेमीनाथ दिगंबर जैन मंदिर परिसर में भी करीब 1 फुट से ज्यादा पानी भर गया था। उस समय मंदिर में एक धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था, और बारिश के चलते वहां आए लोगों की लगभग 40–45 गाड़ियां पानी में फंस गई थीं। जिसका वीडयो भी सामने आया है।

मोतीलाल नेहरू रोड स्थित श्री नेमीनाथ दिगंबर जैन मंदिर परिसर में भारी जलभराव

मोतीलाल नेहरू रोड स्थित श्री नेमीनाथ दिगंबर जैन मंदिर परिसर में भारी जलभराव

मंदिर परिसर में जलभराव में फंसे 40-45 टू-व्हीलर

मंदिर परिसर में जलभराव में फंसे 40-45 टू-व्हीलर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *