Attack on a youth in Govindpuram | गोविंदपुरम में युवक पर हमला: मोबाइल डिस्प्ले लेने जा रहे व्यक्ति पर रॉड और डंडों से वार, गाड़ी का शीशा भी तोड़ा – Ghaziabad News
प्रथम कुमार | गाजियाबाद7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम में एक युवक पर हमले का मामला सामने आया है। सदरपुर गांव निवासी आयुष तेवतिया पर कुछ लोगों ने लोहे की रॉड, डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
घटना 9 जुलाई की है। आयुष अपनी दुकान से फोन की डिस्प्ले लेने आरडीसी जा रहा था। रास्ते में कुछ लोगों ने उसे रोक लिया। पहले गाली-गलौज की और फिर हमला कर दिया। हमलावर ईगल 47 गैंग से जुड़े बताए जा रहे हैं।
पीड़ित किसी तरह गाड़ी में बैठकर मौके से भागा। हमलावरों ने पीछा किया और गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। आयुष के सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
पीड़ित का आरोप है कि इससे पहले भी इन लोगों ने उसकी दुकान में घुसकर हथियार दिखाए थे। इसकी शिकायत थाने में की गई थी। वीडियो फुटेज भी दिया गया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया। वहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। फिलहाल शांति भंग की धारा में कार्रवाई की गई है। मामले की जांच जारी है।