Fraud in the name of PM Mudra Loan in Lucknow | लखनऊ में पीएम मुद्रा लोन के नाम पर ठगी: खाते में पैसे जमा करा कर निकाले, FIR – Lucknow News
लखनऊ में साइबर ठगों ने एक युवक से पीएम मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर ठगी की। पीड़ित को खाते में लोन की रमक आने की जगह रुपए कटने के बाद ठगी का एहसास हुआ। गोमतीनगर पुलिस पीड़ित की शिकायत पर साइबर टीम की मदद से मामले की जांच कर रही है।
.
खाते में 88 हजार रुपए जमा कराए गोमतीनगर विराम खंड निवासी तेज सिंह ने बताया कि 1 जुलाई को फोन पर कॉल आया। फोन करने वाले ने अपना नाम अर्जुन अग्रवाल बताते हुए कहा कि मैं भारत सरकार के लिए लोगों को पीएम मुद्रा लोन कराता हूं।
उसकी बातों में आकर लोन के मिलने की प्रक्रिया पूछी। इस पर उसने कहा कि लोन लेने कि लिए खाते में 80 से 90 हजार रुपए होने चाहिए। उसके कहने पर 2 जुलाई को अपने खाते में 88 हजार रुपए जमा कर दिए। जिसके बाद दोपहर 1.45 मिनट पर फोन कर पैसा जमा होने की बात पूछी। पैसा जमा होने की बात कहने पर कुछ देर बाद दोबारा फोन किया। साथ ही RSME से आए कोड के विषय में पूछा। कोड बताते ही खाते से पैसे कट गए। गोमतीनगर पुलिस के मुताबिक पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मोबाइल नंबर और खाता नंबर के आधार पर ठगों का पता लगाया जा रहा है।