Hearing on the proposal to increase electricity rates today | बिजली का रेट बढ़ाने के प्रस्ताव पर सुनवाई आज: कमिश्नरी सभागार में आयोग के चेयरमैन करेंगे सुनवाई, निजीकरण का होगा विरोध – Varanasi News
विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन को पत्रक देते बिजली कर्मचारी संघ ने दिया पत्र
बिजली दरों में वृद्धि के प्रस्ताव पर विद्युत नियामक आयोग शुक्रवार को वाराणसी के कमिश्नरी सभागार में जनसुनवाई करेगा। आयोग के चेयरमैन अरविंद कुमार सुनवाई की अध्यक्षता में होने वाली जनसुनवाई में पूर्वांचल डिस्कॉम के वित्तीय वर्ष-।2025-26 के सकल राजस्व,
.
वर्ष-2023-25 के टू-अप याचिका जन सुनवाई होगी। नगरीय विद्युत वितरण मंडल-द्वितीय के अधीक्षण अभियंता अनिल वर्मा ने बताया कि आयोग के सदस्य संजय कुमार, सचिव सुमित कुमार, निदेशक सरबजीत सिंह और नीरज कुमार मौजूद रहेंगे।
बड़े घरानों को देने की तैयारी, उठेगा निजीकरण का मुद्दा
आंदोलनरत विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की ओर प्रस्तावित निजीकरण का मुद्दा आयोग की बैठक में उठाने की तैयारी की जा रही है।
समिति संयोजक शैलेंद्र दुबे बताया कि आयोग से निजीकरण की प्रक्रिया निरस्त करने की मांग की जायेगी। निजी घरानों को मदद देने के लिए टैरिफ में 45 प्रतिशत तक वृद्धि का प्रस्ताव नियामक आयोग को भेज कर निजीकरण के बाद बिजली दरों में होने वाली बेतहाशा बढ़ोतरी का संकेत दे दिया है। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में कुल 6327 करोड़ रुपये की सब्सिडी विभिन्न श्रेणी के उपभोक्ताओं को दी जा रही है। वर्ष 2024-25 में उपभोक्ताओं से 13297 करोड़ रुपये राजस्व वसूल किया गया। सरकारी विभागों पर 4182 करोड़ रुपये का राजस्व बकाया है।
इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। इसे भी राजस्व में जोड़ लिया जाये तो वर्ष 2024-25 में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम का कुल राजस्व 17479 करोड़ रुपये हो जाता है। उन्होंने बताया कि 17479 करोड रुपये में 6327 करोड़ रुपए सब्सिडी जोड़ देने के बाद कुल आय 23806 करोड़ हो जाती है।