Rural issues raised in the joint committee of UP Vidhansabha | यूपी विधानसभा की संयुक्त समिति में उठे ग्रामीण मुद्दे: सफाई कर्मचारियों की तैनाती से लेकर ग्राम प्रधानों के मानदेय तक पर हुई चर्चा – Kanpur News


हिमांशु तिवारी| कानपुर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

उत्तर प्रदेश विधान भवन, लखनऊ में आज अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं विमुक्त जाति संबंधी संयुक्त समिति की बैठक संपन्न हुई। राम चौहान की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पंचायती राज विभाग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। घाटमपुर की विधायक सरोज कुरील ने बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। उन्होंने बताया कि कानपुर नगर की ग्रामीण पंचायतों में करीब 20 प्रतिशत सफाई कर्मचारी अपनी नियुक्त पंचायतों में काम नहीं कर रहे हैं। वे अन्य स्थानों पर कार्यरत हैं। इससे गांवों की स्वच्छता व्यवस्था प्रभावित हो रही है।

विधायक ने प्रयागराज में जिला पंचायत राज अधिकारी पद पर श्री राजेंद्र प्रसाद की नियुक्ति की सिफारिश की। राजेंद्र प्रसाद वर्तमान में जौनपुर में अपर मुख्य अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। कुरील ने ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के मानदेय बढ़ाने की मांग भी रखी। उन्होंने कहा कि बढ़ते कार्यभार को देखते हुए ग्राम प्रधानों का मानदेय दोगुना किया जाए।

साथ ही बीडीसी सदस्यों के मानदेय का भी निर्धारण किया जाए। विधायक ने पंचायत राज व्यवस्था को मजबूत और पारदर्शी बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इससे गांवों में विकास कार्यों की गति बनी रहेगी और आम लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। विभागीय अधिकारियों ने सभी मुद्दों पर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *