Cash stolen from a devotee during Ganga bath in Vindhyachal | विंध्याचल में श्रद्धालु की गंगा स्नान के दौरान नकदी चोरी: 11 हजार रुपए, मोबाइल और गाड़ी की चाबी गायब, महाराष्ट्र से आया था भक्त – Mirzapur News
मिर्जापुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में एक तीर्थयात्री के साथ चोरी की घटना सामने आई है। मुंबई में रहने वाले आजमगढ़ निवासी रमेश यादव अपने परिवार के साथ माता विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए आए थे।
दीवान घाट पर गंगा स्नान के दौरान उनका पैंट गायब हो गया। पैंट में 11 हजार रुपए नकद, मोबाइल फोन और बोलेरो गाड़ी की चाबी रखी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक चोर फरार हो चुके थे।
श्रीविंध्य पंडा समाज के सदस्य शनि दत्त पाठक ने पीड़ित की मदद की। उन्होंने बोलेरो कंपनी से मैकेनिक को बुलवाया। मैकेनिक ने सेंसर युक्त लॉक खोलकर गाड़ी को चालू किया। विकास परिषद के पार्षद संजय पाठक ने भी यात्री की आर्थिक मदद की।
रमेश यादव ने कहा कि धाम में इतनी सुरक्षा के बावजूद चोरी की घटना चिंताजनक है। यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।