Gas pipeline leak in Agra Monkeys broke the pipeline of Jyoti Puram Colony | आगरा में गैस पाइपलाइन से रिसाव: बंदरों ने तोड़ी ज्योति पुरम कॉलोनी की पाइपलाइन, पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर – Agra News
चौब सिंह | आगरा4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र की ज्योति पुरम कॉलोनी में शनिवार सुबह 8 बजे गैस रिसाव की घटना सामने आई। नगला माकरोल स्थित कॉलोनी में अध्यापिका रेनू वर्मा के घर के सामने लगी ग्रीन गैस पाइपलाइन को बंदरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।
पाइपलाइन से तेज आवाज के साथ गैस निकलने लगी। आवाज सुनकर कॉलोनी के निवासी घरों से बाहर निकल आए। मौके पर बंदर बैठे हुए थे और गैस रिसाव जारी था।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। थाना मालपुरा के ककुआ चौकी का फोर्स और दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची। ग्रीन गैस के प्रतिनिधि आनंद शर्मा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
आनंद शर्मा ने बताया कि गैस रिसाव के पास अग्नि स्रोत होने पर दुर्घटना की संभावना थी। हालांकि यह गैस सामान्यतः हवा में मिल जाती है। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने लोगों को रिसाव वाले स्थान से दूर कर दिया। ग्रीन गैस के अधिकारियों ने पाइपलाइन की तत्काल मरम्मत का आश्वासन दिया।