Career development counseling program in Ghaziabad | गाजियाबाद में करिरियर विस्तार काउंसलिंग कार्यक्रम: गाजियाबाद में 30 यूनिवर्सिटी के अलग-अलग छात्रों ने लिया भाग – Ghaziabad News
गाजियाबाद में काउंसलिंग में पहुंचे युवा।
गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक विशेष कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य कक्षा 12वीं के छात्रों को उनके भविष्य के करियर विकल्पों के प्रति मार्गदर्शन प्रदान करना था।
.
इस कार्यक्रम में छात्रों को यह जानकारी दी गई कि 12वीं कक्षा के बाद किन-किन क्षेत्रों में जा सकते हैं। कौन-सी यूनिवर्सिटी उनके लिए उपयुक्त है और किस कोर्स का उनके भविष्य पर क्या प्रभाव होगा। गिरीश कुमार सचदेव दिल्ली पुब्लिक स्कूल इंदिरापुरम बोर्ड ऑफ मेनिजमेंट ने एक्सपर्ट के तौर पर युवाओं को करियर के बारे में जागरूक किया।
अलग-अलग राज्यों के युवा पहुंचे
इस करियर काउंसलिंग में भारत के साथ-साथ विदेश की लगभग 30 प्रमुख यूनिवर्सिटी भाग लेने के लिए आईं। इन यूनिवर्सिटीज ने विद्यार्थियों को उनके कोर्स विकल्प, एडमिशन प्रक्रिया, करियर संभावनाओं और स्कॉलरशिप संबंधी जानकारी प्रदान की।

करियर के बारे में जानकारी देते एक्सपर्ट।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को विदेशी यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई के अवसर और छात्रवृत्ति स्कालरशिप की संभावनाओं के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी गई।
छात्रों ने अलग-अलग यूनिवर्सिटीज के प्रतिनिधियों से सीधे संवाद कर अपने संदेहों का समाधान किया। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए न केवल जानकारीवर्धक रहा, बल्कि उनके भविष्य के लिए सही निर्णय लेने में भी सहायक सिद्ध हुआ।
डीपीएस इंदिरापुरम द्वारा आयोजित यह कैरियर काउंसलिंग सत्र छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा। इससे छात्रों को न केवल अपने करियर को लेकर स्पष्टता मिली, बल्कि उन्हें विश्वस्तरीय शिक्षा संस्थानों से जुड़ने का भी अवसर प्राप्त हुआ।