husband killed his wife’s lover | पति ने पत्नी के प्रेमी को मार डाला: फतेहपुर में पत्नी के साथ मिलकर शव को जलाया, फिर सिर काट कर दूर फेंका – Fatehpur News
राम चंद्र सैनी | फतेहपुर1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फतेहपुर में प्रेम प्रसंग के चलते युवक की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के घोरहा गांव के पास रिंद नदी किनारे मंगलवार की रात नरकंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की तो शव से करीब एक किलोमीटर दूर उसका सिर बरामद हुआ। शव पूरी तरह से कंकाल में तब्दील हो चुका था।
पुलिस ने जब मामले की छानबीन तेज की, तो मृतक की पहचान जाफरगंज थाना क्षेत्र के कसियापुर गांव निवासी राहुल पटेल (32) के रूप में हुई। डीएनए परीक्षण से भी इसकी पुष्टि की गई।

प्रेम प्रसंग बना मौत की वजह
एसपी अनूप सिंह ने पुलिस लाइन परिसर में खुलासा करते हुए बताया कि राहुल पटेल का सरिता (38) नाम की महिला से प्रेम संबंध था। सरिता के पति राम भवन (40) को इस रिश्ते की जानकारी थी। राम भवन पहले राहुल के गांव कसियापुर में तीन साल तक किराये पर रहा और सिलाई का काम करता था। इसी दौरान उसकी पत्नी सरिता और राहुल के बीच नजदीकियां बढ़ीं।
राम भवन डेढ़ साल पहले अपने परिवार संग बकेवर थाना क्षेत्र के एक निजी मकान में शिफ्ट हो गया, जबकि राहुल फतेहपुर की स्वर्ण जयंती बिहार कालोनी सेक्टर-5 में किराए पर रहकर एक कंपनी में काम करने लगा। इसके बावजूद सरिता और राहुल के बीच बातचीत बनी रही।
2 जुलाई की रात बुलाकर की हत्या
एसपी के मुताबिक, राम भवन ने 2 जुलाई की रात पत्नी सरिता के साथ मिलकर राहुल को अपने घर बुलाया। वहां दोनों ने मिलकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव के हाथ-पैर बांध दिए और मृतक को बाइक पर लादकर रिंद नदी ले गए। वहां पेट्रोल डालकर शव को जलाया और फिर सिर काटकर अलग कर नदी में फेंक दिया।
बाइक के टुकड़े बोरे में भरकर झाड़ियों में फेंके
आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए राहुल की बाइक को आरी से काटा और उसके टुकड़ों को बोरे में भरकर झाड़ियों में फेंक दिया।
पुलिस ने पति-पत्नी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से बाइक के टुकड़े और अन्य साक्ष्य बरामद किए गए हैं। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
एसपी बोले- पूरी योजना के तहत दी गई वारदात को अंजाम
एसपी अनूप सिंह ने कहा कि हत्या को पूरी साजिश के तहत अंजाम दिया गया। शव जलाने के बावजूद कंकाल और सिर मिलने से पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे। वैज्ञानिक तरीके से जांच कर मामले का खुलासा किया गया है।