Lucknow heavy rain A person was swept away in the overflowing drain video | Lucknow Nagar Nigam | Lucknow Mayor | CM Yogi Adiyanath | Lucknow Swachchhata Survey | नाले में बहा व्यक्ति, देर रात तक नहीं मिला: लखनऊ में परिजन धरने पर बैठे; पुलिस के लाठीचार्ज में पत्नी घायल – Lucknow News


लखनऊ में ठाकुरगंज के राधा ग्राम इलाके में बारिश के बाद उफनाए नाले में सुबह 7 बजे एक व्यक्ति बह गया जो देर रात तक नहीं मिला। दरअसल, नाले का ढक्कन खुला हुआ था, बारिश के वजह से व्यक्ति देख नहीं पाया और फिसल गया। इससे नाराज कॉलोनी के लोगों रात करीब 11 बज

.

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। बेकाबू हो रही भीड़ पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इससे पानी में बह गए युवक की पत्नी समेत परिजन घायल हो गए। लोगों का कहना है कि नगर निगम की लापरवाही की वजह से हादसा हुआ, जिससे युवक नाले में बह गया।

देखिए लाठीचार्ज की 2 तस्वीरें…

ठाकुरगंज के राधा ग्राम इलाके में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

ठाकुरगंज के राधा ग्राम इलाके में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

लाठीचार्ज में उफनाए नाले में बहे युवक की पत्नी गंभीर घायल हो गई।

लाठीचार्ज में उफनाए नाले में बहे युवक की पत्नी गंभीर घायल हो गई।

NDRF, SDRF का रेस्क्यू अभियान जारी

घटना के बाद से लगातार NDRF, SDRF और स्वेज इंडिया की टीम का रेस्क्यू अभियान जारी है। 12 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन युवक अभी तक नहीं मिल सका है। वहीं, चीफ इंजीनियर महेश वर्मा ने कहा कि पता नहीं यह सही बात है या झूठ कि गिरा है या नहीं। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कहा कि जगह-जगह नाले में खोजने के लिए टीमें लगाई गई हैं। जेसीबी मशीनों के साथ 100 से ज्यादा लोगों की टीम तैनात है।

देखिए रेस्क्यू की 2 तस्वीरें…

लखनऊ में ठाकुरगंज के राधा ग्राम इलाके में बारिश के बाद उफनाए नाले में सुबह युवक बह गया। NDRF, SDRF समेत 100 से अधिक नगर निगम कर्मचारी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं।

लखनऊ में ठाकुरगंज के राधा ग्राम इलाके में बारिश के बाद उफनाए नाले में सुबह युवक बह गया। NDRF, SDRF समेत 100 से अधिक नगर निगम कर्मचारी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं।

2 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन युवक अभी तक नहीं मिल सका है।

2 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन युवक अभी तक नहीं मिल सका है।

सुबह 7 बजे हुई घटना, अभी तक नहीं मिला

सुरेश (32) राधाग्राम में अपनी पत्नी, 3 बच्चों और मां-बाप के साथ में रहते थे। वह घटनास्थल के बगल ने ही स्थित पान की दुकान पर काम करते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह 7 बजे वह काम करने के लिए दुकान पर आ रहा था, तभी यह हादसा हो गया।

इस दौरान मौके पर लोगों ने हंगामा और रोड जाम किया, जिसके बाद रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। सुरेश की पत्नी रेणु ने बताया कि उनके पति खाना खाकर काम पर जा रहे थे। जिस दुकान पर काम करते हैं, उसके पास ही नाले का स्लैब टूटा हुआ था, जिसमें पांव फिसलने से गिर गए और उसी में बह गए।

यह तस्वीर सुरेश की है। नाले का ढक्कन खुला हुआ था जिससे सुरेश उसमें गिर गए और पानी के तेज बहाव में बह गए।

यह तस्वीर सुरेश की है। नाले का ढक्कन खुला हुआ था जिससे सुरेश उसमें गिर गए और पानी के तेज बहाव में बह गए।

दो बार शिकायत के बाद भी नहीं बना नाला

सुरेश की पत्नी का कहना है कि दो बार शिकायत के बाद भी नाले का स्लैब नहीं बना था। अपने घर के सामने का नाला हमने खुद के पैसे से बनवाया है। उनका आरोप है कि कोई सुनवाई नहीं करता है। मेरे बच्चे छोटे हैं, परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है। उनका कहना है कि मंजू टंडन पर जाम लगाने के बाद पुलिस और नगर निगम की टीम पहुंची थी।

स्थानीय निवासी मनोज वर्मा का कहना है कि यह नाले का स्लैब डालने का काम नगर निगम और पार्षद का है, लेकिन कोई सुन नहीं रहा है। इसके कारण व्यक्ति नाले में बह गया। वहीं, सुरेश के परिवार के लोगों ने मौके पर नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना है कि सब नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही से हुआ है।

रेणु ने बताया- मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं। मेरे पति ही घर में कमाने वाले थे। अब घर कैसे चलेगा।

रेणु ने बताया- मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं। मेरे पति ही घर में कमाने वाले थे। अब घर कैसे चलेगा।

चीफ इंजीनियर बोले- व्यक्ति नाले में ही गिरा है या नहीं?

नगर निगम के चीफ इंजीनियर महेश वर्मा ने बताया कि हादसे की सूचना मिली थी लेकिन अभी या स्पष्ट नहीं है कि व्यक्ति नाले में ही गिरा है या नहीं। उनका कहना है रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा लगातार नाले पर स्लैब नहीं डालने की शिकायत के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि नाला सिर्फ 4 फीट लंबा है। व्यक्ति के मिलने के बाद ही चीजें स्पष्ट हो सकेंगी। व्यक्ति के नशे में होने की बात भी कुछ लोग कह रहे हैं।

इसी जगह पर नाले में वीडियो सुरेश गिर गया। लोगों का कहना है कि नाले का स्लैब टूटा होने की कई बार शिकायत की गई थी।

इसी जगह पर नाले में वीडियो सुरेश गिर गया। लोगों का कहना है कि नाले का स्लैब टूटा होने की कई बार शिकायत की गई थी।

इस बार सफाई भी अच्छी नहीं हुई : पड़ोसी

पड़ोसी अनुराग पांडेय ने बताया- इस बार नालों की बहुत हल्की सफाई की गई थी। सफाई के समय ही नाले का स्लैब टूट गया था। उसे जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया। जब सुरेश, उसका परिवार और यहां के लोग नगर निगम और स्थानीय पार्षद से स्लैब नया लगवाने के लिए कह रहे थे तो उन्हें सुनना चाहिए था। यह बहुत बुरा हुआ। सुरेश सीधा आदमी था। उसके परिवार में अब कोई कमाने वाला नहीं बचा है। लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

स्थानीय अनुराग ने कहा- जब लोग नाले की सफाई करने आए थे तभी उसका स्लैब टूटा।

स्थानीय अनुराग ने कहा- जब लोग नाले की सफाई करने आए थे तभी उसका स्लैब टूटा।

……………………………..

यह खबर भी पढ़ें

लखनऊ में उफनाए नाले में बह गया युवक: 3 घंटे बाद पहुंची रेस्क्यू टीमें, चीफ इंजीनियर बोले- पता नहीं झूठ बोल रहे; कॉलोनियों में भरा गंदा पानी

लखनऊ में सुबह हुई झमाझम बारिश से शहर में आफत सी आ गई है। लगभग 1 घंटे की तेज बारिश से मरीन ड्राइव, रिवर फ्रंट, कॉलोनियों और सड़कों पर घुटने से ऊपर पानी भर गया। लोगों की कारें पानी में आते ही बंद हो गईं, जिन्हें धक्का देकर बाहर निकालना पड़ रहा है। ठाकुरगंज इलाके में उफनाए नाले में एक युवक बह गया।

दुबग्गा मंडी में बारिश के पानी में सब्जियां उतरा आईं। चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर सड़क पर जलभराव है। पुराना किला इलाके के करीब 200 घरों में नाले का गंदा पानी भर गया। महावीरपुरी में नाला इतना तेज ओवरफ्लो हुआ कि 3 साइकिल बह गईं। शहर की 20 से ज्यादा कॉलोनियों में जलजमाव हो गया है(पूरी खबर पढ़िए)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *