10 thousand rupees looted from a handicapped person after beating him | दिव्यांग से मारपीट कर लूटे 10 हजार रुपए, VIDEO: गोंडा में दो दबंगों ने रास्ता रोक कर की पिटाई, जान से मारने की धमकी दी – Gonda News


गोंडा3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गोंडा के देहात कोतवाली क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दो दबंगों ने एक दिव्यांग व्यक्ति के साथ मारपीट की और पैसे लूट लिए। घिवपुर पैड़ी अजब गांव निवासी दिव्यांग वसीम अहमद अपनी चंदवतपुर स्थित दुकान से घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में शब्बीर और भोला नाम के दो व्यक्तियों ने उन्हें रोका।

आरोप है कि दोनों ने वसीम को गाड़ी से उतारकर बेरहमी से पीटा और उनकी जेब से 10 हजार रुपए छीन लिए।

पीड़ित के हाथ जोड़कर विनती करने के बावजूद आरोपी नहीं रुके। यही नहीं, उन्होंने वसीम को पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दोनों आरोपी दिव्यांग युवक की पिटाई करते साफ नजर आ रहे हैं। वसीम किसी तरह अपनी गाड़ी लेकर वहां से भाग निकले, लेकिन आरोपी उन्हें लकड़ी लेकर मारने के लिए दौड़ते भी दिखाई दिए।

वसीम ने देहात कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। इस संबंध में देहात कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर और वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *