Soldier dies after falling from third floor | सिपाही की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत: श्रावस्ती जिला कारागार में वार्डन के पद पर हुई थी अभिषेक की तैनाती – Shravasti News
श्रावस्ती7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सिपाही अभिषेक बच्चन की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत।
श्रावस्ती के भिनगा स्थित जिला कारागार में तैनात सिपाही अभिषेक बच्चन (27) की रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दरअसल वह अपने आवास की तीसरी मंजिल की छत से नीचे गिर गए।
साथी सिपाहियों ने एम्बुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल भिनगा पहुंचाया। वहीं जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं कोतवाली भिनगा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा की सिपाही के पिता लाल बच्चन जंगल सालिग्राम, गोरखपुर जेल के सरकारी आवास में रहते हैं। वहीं पुलिस जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारणों का पता चलेगा। सिपाही अभिषेक बच्चन की अभी शादी नही हुई थी।

अभिषेक की तैनाती कुछ महीने पहले ही बाराबंकी से श्रावस्ती जिला कारागार में वार्डन के पद पर हुई थी। श्रावस्ती में हाल ही में जिला जेल का शुभारंभ हुआ है। पहले यहां के कैदियों को बहराइच जेल में रखा जाता था। घटना की सूचना मिलते ही जेल अधीक्षक आशीष रंजन भी अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी लिया।