The proposal for restoration of student union will be passed in the student convention | छात्र समागम में पास होगा छात्रसंघ बहाली का प्रस्ताव: DDU में छात्रसंघ चुनाव बहाली पर बनी रणनीति, छात्र नेताओं ने की फर्जी मुकदमें हटाने की मांग – Gorakhpur News
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कबीर छात्रावास में रविवार को विश्वविद्यालय के प्रमुख छात्र नेताओं की बैठक हुई। इसमें हाल में सम्पन्न हुए छात्र समागम कार्यक्रम की सफलता पर चर्चा की गई और सभी नेताओं ने इसे सामूहिक प्रयास का नतीजा बताया।
.
बैठक में छात्र संघ चुनाव बहाल कराने के मुद्दे पर सभी छात्र नेता एकमत नजर आए। छात्रनेता राजीव पांडेय और संजय पांडेय ने कहा कि छात्र संघ की बहाली को लेकर अब कोई मतभेद नहीं है। आगामी रणनीति को लेकर भी सभी छात्र नेताओं के बीच सहमति बन चुकी है।
फर्जी मुकदमे वापस लेने की मांग
छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की कि विभिन्न आंदोलनों के दौरान छात्रों पर दर्ज फर्जी मुकदमों को तत्काल हटाया जाए। इस मुद्दे को लेकर भी साझा प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।
केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग भी उठी
बैठक में डीडीयू को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने के लिए प्रस्ताव तैयार करने का भी निर्णय लिया गया। यह प्रस्ताव 27 जुलाई को पेश किया जाएगा। छात्र नेताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय के विकास के लिए यह कदम बेहद जरूरी है।
बैठक में उमाशंकर यादव, राणा पाठक, पवन सिंह, इंद्रजीत सिंह लीडर, राजकपूर राय, सतीश मणि त्रिपाठी, वरुण त्रिपाठी, वसन राय, शिव शंकर गोंड समेत कई छात्र नेता शामिल रहे।