Merchant Navy officer’s wife and daughter died after being crushed by a truck in varanasi | ट्रक से कुचलकर मर्चेंट नेवी अफसर की पत्नी-बेटी की मौत: वाराणसी में परिजनों का संदहा चौराहे पर 6 घंटे चक्काजाम, घायल पति की हालत गंभीर – Varanasi News
वाराणसी के संदहा चौराहे के पास हाईवे पर रविवार की रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। तेज टक्कर से बाइक डिवाइडर से जाकर टकरा गई। हादसे में बाइक सवार मर्चेंट नेवी अफसर की पत्नी और बेटी की मौत हो गई, बाइक चालक पति भी गंभीर रूप से चोटिल हो गया
.
घटना के बाद आसपास जुटे लोगों ने उन्हें लहूलुहान हालत में उठाया। हालांकि मौके पर ही दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घायल मर्चेंट नेवी अफसर को दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और ग्रामीण भी जुट गए। शव सड़क पर बिखरे थे और पति उनके पास घायल बैठा था।
ट्रक चालक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने नोकझोंक के बाद ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। महिलाएं भी मौके पर आ गई और शव से लिपटकर रोने बिलखने लगी। देर रात तक लगभग छह घंटे जाम चला, जिसके बाद आश्वासन पर ग्रामीणों ने मार्ग खाली किया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।