Lucknow – KGMU -Terminated HOD Dr AK Sachan-After dismissal, KGMU doctors will give farewell to Sachan | बर्खास्तगी के बाद KGMU के डॉक्टर्स सचान को देंगे फेयरवेल: KGMU में विदाई समारोह की तैयारी, ED ने 5311 पन्नों की बनाई थी रिपोर्ट – Lucknow News



डॉ. एके सचान।

KGMU से बर्खास्त फार्माकोलॉजी विभाग के पूर्व प्रमुख डॉ.एके सचान को अब डॉक्टरों का एसोसिएशन और उनका विभाग फेयरवेल देने की तैयारी कर रहा है। 15 जुलाई को उनके रिटायरमेंट डेट के दिन या उसके अगले दिन उन्हें फेयरवेल पार्टी देने की तैयारी है।

.

इसके लिए KGMU के फैकल्टी फोरम और फार्माकोलॉजी विभाग ने भी तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि, इससे पहले 14 जुलाई को सीएम योगी का KGMU कैंपस में बड़ा कार्यक्रम है। इस कारण डॉक्टर उसमें बिजी दिख रहे। वहीं, कार्य परिषद के निर्णय के बाद डॉ. एके सचान के अगले कदम पर सबकी निगाहें टिकी है।

कोर्ट की शरण में जा सकते है डॉ. सचान

रिटायरमेंट के ठीक 3 दिन पहले KGMU से डॉ. एके सचान हटाए गए हैं। कहा जा रहा है कि बहुत जल्द डॉ. एके सचान कार्यपरिषद के निर्णय को कोर्ट में चैलेंज कर सकते हैं। विशेषज्ञ ये भी कहते है कि डॉ. एके सचान को कोर्ट से आसानी से राहत मिल सकती है।

ED ने तैयार की थी 5311 पन्नों की रिपोर्ट

डॉ. एके सचान के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सरकारी नौकरी में रहते निजी संस्थानों से करोड़ों की कमाई के मामले में पिछले वर्ष शिकंजा कसा था। ED ने विजिलेंस, स्वास्थ्य विभाग और KGMU को सबूत के साथ 5311 पन्नों की रिपोर्ट भेजी थी। इसी रिपोर्ट के आधार पर KGMU में कार्रवाई शुरू की गई।

पूर्व पत्नी ऋचा मिश्रा भी रही निदेशक

शेखर हास्पिटल में उनकी पूर्व पत्नी डॉ. ऋचा मिश्रा और बेटा केश कली सचान भी बतौर निदेशक रहे। इसके अलावा इंस्टीट्यूट हिंद चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वामित्व में हैं। इसके ट्रस्टी डॉ. सचान और उनकी पत्नी डॉ. ऋचा थीं। इसके अलावा मैसर्स बालाजी चैरिटेबल ट्रस्ट है। इसके जरिए वह शेखर स्कूल आफ नर्सिंग चला रहे हैं, जो शेखर अस्पताल में ही है।

छापे में मिले थे करोड़ों रुपए

आयकर विभाग ने वर्ष 2013 में डॉ. एके सचान और ऋचा मिश्रा के ठिकानों शेखर हास्पिटल, श्री बालाजी चैरिटेबल ट्रस्ट और मेसर्स हिंद चैरिटेबल ट्रस्ट पर ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। डा. एके सचान के आवासीय परिसर और कार्यालय कक्ष से 1.76 करोड़ कैश बरामद हुए थे। छापेमारी के दौरान डॉ. सचान के कई बैंक खातों के बारे में भी जानकारी मिली थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *