6 accused of interstate thief gang arrested in Sant Kabir Nagar | संतकबीरनगर में अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 6 आरोपी गिरफ्तार: 5.39 लाख के जेवरात, नकदी समेत असलहा बरामद – Sant Kabir Nagar News


देवीलाल गुप्ता | संतकबीर नगर1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
संतकबीरनगर में अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 6 आरोपी गिरफ्तार। - Dainik Bhaskar

संतकबीरनगर में अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 6 आरोपी गिरफ्तार।

संतकबीरनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए धनघटा थाना क्षेत्र के सिरसी गांव में बीते महीने हुई तीन बड़ी चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के 6 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2.39 लाख रुपए नकद, लगभग 3 लाख रुपए के जेवरात, एक देशी तमंचा और एक रिवाल्वर बरामद किए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त अलग-अलग जिलों से ताल्लुक रखते हैं और चोरी की घटनाएं गिरोह बनाकर अंजाम देते थे। गिरफ्तार आरोपी हैं।

जिसमें अरमान अली, परवेज आलम (निवासी गोपालगंज, बिहार), बुलट उर्फ रामआसरे (निवासी-कुशीनगर), जुमराती (निवासी-गोरखपुर), साधू उर्फ मोहम्मद अजीज (संतकबीरनगर), मुख्तार नट (निवासी -संतकबीरनगर) शामिल रहे। इन अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर उस समय गिरफ्तार किया गया। जब ये गिरोह एक नई चोरी की योजना बना रहा था।

ऐसे दिया गया तीन घरों को निशाना

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि 24 जून की रात उन्होंने सिरसी गांव में तीन घरों में खिड़की की ग्रिल तोड़कर चोरी की थी। इनमें से एक घर रामजानकी मार्ग के किनारे था, जहां से ₹45,000 नकद व सोने-चांदी के गहने चुराए गए।दूसरे घर से 36,000 रुपए और जेवरात, जबकि तीसरे घर, जो गांव के अंदर के रास्ते पर स्थित था, वहां से करीब 5 लाख नकद व भारी मात्रा में आभूषण चोरी किए गए।

गैंग लीडर ने रखा था माल अपने पास

अभियुक्तों ने बताया कि चोरी का अधिकांश माल गैंग लीडर इम्तियाज, हमीद, अकबाल (सभी निवासी मैली, थाना धनघटा) और भुट्टू अली (निवासी अहिरौली दुबौली टोला, बिहार) ने अपने पास रख लिया था।गिरफ्तारी के दिन आरोपियों को सामान का बंटवारा करने व अगली चोरी की तैयारी के लिए बुलाया गया था।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है और गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की तलाश में दबिश जारी है। इनके खिलाफ अन्य जिलों में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

एएसपी सुशील कुमार सिंह ने कहा कि यह गिरोह अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय है। पुलिस टीम की सतर्कता से इन्हें गिरफ्त में लिया गया है। फरार अपराधियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *