Today the method of instant ticket booking will change, Lucknow, Uttar Pradesh , IRCTC | आज तत्काल टिकट बुकिंग का बदलेगा तरीका: OTP वेरिफिकेशन सिस्टम होगा लागू,बॉट्स और एजेंटों की मनमानी पर लगेगी लगाम – Lucknow News
तत्काल टिकट बुक कराने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट प्रणाली को ज्यादा पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए आज यानि कि 15 जुलाई से “आधार + OTP आधारित नई बुकिंग प्रणाली” लागू करने का निर्णय लिया है। इस बदलाव का सबसे बड़ा फ
.
एजेंटों और बॉट्स की बजाय यात्रियों को प्राथमिकता
अब तक जैसे ही तत्काल टिकट बुकिंग शुरू होती थी, पहले 10 मिनट में टिकटों पर एजेंट्स और बॉट्स का कब्जा हो जाता था। आम यात्रियों को टिकट मिलना मुश्किल हो जाता था। लेकिन अब बुकिंग के पहले 10 मिनट केवल आधार से जुड़े यूजर्स के लिए आरक्षित होंगे। इससे टिकट पाने की संभावना कई गुना बढ़ेगी।
नया नियम के तहत आधार लिंक और OTP जरूरी
15 जुलाई से IRCTC वेबसाइट या ऐप से तत्काल टिकट बुक करते समय यूजर का IRCTC अकाउंट आधार से लिंक होना अनिवार्य होगा। साथ ही बुकिंग के वक्त उस मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जो आधार से जुड़ा है। OTP वेरिफिकेशन के बिना टिकट बुकिंग संभव नहीं होगी।
आज से क्या-क्या होंगे बड़े बदलाव?
• एजेंटों पर नियंत्रण:बुकिंग शुरू होने के पहले 30 मिनट तक एजेंट टिकट नहीं बुक कर सकेंगे। इससे आम यात्रियों को प्राथमिकता मिलेगी।
• पहली 10 मिनट की एक्सक्लूसिव विंडो: जिन यात्रियों का अकाउंट आधार से पहले से लिंक होगा, उन्हें टिकट बुकिंग की शुरुआत में 10 मिनट की विशेष विंडो का लाभ मिलेगा। इससे टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी।
• टिकट बुकिंग की सीमा में बदलाव:
• बिना आधार लिंक: महीने में केवल 12 टिकट ही बुक किए जा सकेंगे।
• आधार लिंक्ड यूजर: बुकिंग की सीमा 24 टिकट प्रति माह तक बढ़ जाएगी।
• काउंटर बुकिंग भी होगी डिजिटल:अब स्टेशन पर टिकट काउंटर से भी टिकट लेने के लिए आधार नंबर और OTP देना अनिवार्य होगा। अगर आप किसी और के लिए टिकट ले रहे हैं, तो भी उसके आधार नंबर और OTP की जरूरत पड़ेगी।
आइए अब जानते है..कैसे करें IRCTC अकाउंट में आधार लिंक?
•IRCTC वेबसाइट या ऐप में लॉग-इन करें
•My Account > Authenticate User ऑप्शन पर जाएं
•आधार नंबर या वर्चुअल ID दर्ज करें
•आधार लिंक मोबाइल नंबर पर आए OTP को भरें
•सबमिट करें – सफल लिंकिंग की पुष्टि पॉप-अप में मिल जाएगी