Robbery of businessman turned out to be a suspect in Colonelganj police investigation | कर्नलगंज पुलिस की जांच में संदिग्ध निकली कारोबारी से लूट: फोन पर बात करते हुए भागता दिखा युवक, आखिरी बार बजरिया में कैद – Kanpur News



कर्नलगंज में कारोबारी के घर पर हुई लूट की कहानी पुलिस की जांच में फर्जी निकली है। पुलिस ने छोटे मियां के हाता से लेकर अनेक स्थानों पर करीब 100 सीसीटीवी कैमरे खंगाले है, जिसमें सिर्फ एक व्यक्ति कारोबारी से घर से निकलता हुआ दिखा है, जो आखिरी बार बजरिया

.

यह था मामला…

छोटे मियां का हाता कर्नलगंज निवासी सालिम खान होजरी कारोबारी है। सालिम ने बताया कि शनिवार रात 12:30 बजे रिवॉल्वर लेकर तीन नकाबपोश बदमाश घर में घुस आए, उनके हाथ में काला बैग भी था। इसके बाद अंदर से कुंडी लगा कर तीन साल की बच्ची को गनप्वाइंट पर ले लिया। सालिम के मुताबिक घटना के समय उनकी पत्नी और तीन बेटियां थी।

उन्होंने बताया था कि बदमाशों ने रिवॉल्वर खोलकर दिखाते हुए कहा कि ये खिलौना नहीं, पिस्टल है, गोली चली तो जान चली जाएगी। इसलिए घर में जितना कैश और जेवर है, सब निकाल दो। इसके बाद बदमाशों ने सालिम की पत्नी के हाथ से कंगन समेत अन्य जेवरात उतरवा लिए और मोबाइल छीन ले गए।

दो दिन बीते पीड़ित ने नहीं दी तहरीर

इस दौरान किसी के आने की आहट पाकर आरोपी भाग निकले, जिसके बाद सालिम की पत्नी ने परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी थी। घर में घुस कर लूट की सूचना पर एसीपी कर्नलगंज अमित चौरसिया समेत थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा था। घटना के दो दिन बीतने के बाद भी पीड़ित परिजनों ने पुलिस को तहरीर नहीं दी थी। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी। घटना के दो दिन बीतने के बाद भी पीड़ित परिजनों ने कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी।

इलाकाई लोगों ने घटना से किया इंकार

वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, पुलिस की जांच में प्रारंभिक रूप से घटना संदिग्ध पाई गई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पीड़ित कारोबारी ने घर में तीन बदमाशों के घुसने की जानकारी दी थी, लेकिन आसपास के 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, जिसमें एक संदिग्ध कैद हुआ है। संदिग्ध हवाई चप्पल पहने हुए कारोबारी के घर से निकल कर मोबाइल पर बात करते हुए तेजी से जाता दिखा है।

आखिरी बार उसे बजरिया में देखा गया है, जिसके बाद बजरिया पुलिस से संपर्क किया गया है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध का चेहरा नहीं साफ आ रहा है। वहीं इलाकाई से लोगों से की गई पूछताछ में किसी को भी असलहा ले जाते हुए नहीं देखा गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *