Mother and two daughters, domestic help, arrested in Noida People living in residential buildings were the target, the incident had happened in Kanpur as well | नोएडा में घरेलू सहायिका मां और दो बेटी गिरफ्तार: रिहाइशी इमारतों में रहने वाले थे टारगेट, कानपुर में भी कर चुकी घटना – Noida (Gautambudh Nagar) News



नोएडा पुलिस की गिरफ्त में घरों में चोरी करने वाली सहायिका।

रिहाइशी इमारतों में रहने वाले लोगों को मजबूरी बताकर काम मांगने और इसके बाद फ्लैट से गहने और नकदी चोरी कर फरार होने वाली तीन महिलाओं को फेज तीन थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्त में आई घरेलू सहायिकाएं मां और बेटी हैं। तीन में से दो के खिलाफ 29

.

कानपुर में कर चुकी वारदात एसीपी वर्णिका सिंह ने बताया कि घरेलू सहायिकाओं की पहचान औरेया निवासी गीता देवी, शालू और शिवानी के रूप में हुई है। तीनों वर्तमान में गढ़ी चौखंडी गांव की सब्जी मंडी के पास बने घर में किराये पर रह रही हैं। शालू और शिवानी दोनों गीता की पुत्री हैं। गीता देवी की उम्र 44 साल जबकि शिवानी की 20 और शालू की 19 साल है। तीनों के कानपुर में भी वारदात करने की बात सामने आई है। इस संबंध में पुलिस जल्द ही कानपुर पुलिस से संपर्क करने की बात कह रही है।

आठ घंटे में चोरी की पर्थला गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार हुई तीनों महिलाओं के पास से 16.60 ग्राम सोना बरामद हुआ है। जून में सेक्टर-121 स्थित क्लियो काउंटी सोसाइटी निवासी आरती पाठक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उन्होंने शालू नाम की घरेलू सहायिका को आठ घंटे के लिए काम पर रखा था। अगले दिन शालू की मां की कॉल आई और बताया कि उसकी बेटी की तबीयत ठीक नहीं है। ऐसे में वह अपनी दूसरी बेटी शिवानी को काम पर भेज रही है। महिला ने अपने कुछ गहने अलमारी में रखे और ग्वालियर चली गई। घर पर सिर्फ आरती के पति थे।

वार्निंग के बाद भी अलमारी के पास गए महिला के जाने के बाद शिवानी काम पर आई। महिला ने जब ग्वालियर से लौटकर अपनी अलमारी चेक की तो पाया कि गहने चोरी हो गए हैं। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की और शिवानी और शालू के खिलाफ केस दर्ज कराया। पूछताछ के दौरान दोनों की मां गीता देवी का नाम भी सामने आया। शिकायतकर्ता महिला ने यह भी बताया कि उसने शिवानी और शालू को अलमारी की तरफ जाने से मना किया था। इसके बावजूद उसकी अनुपस्थिति में दोनों उधर गई और गहने चुरा लिए।

नहीं कराया था वेरिफिकेशन काम पर रखने से पहले महिला ने घरेलू सहायिकाओं का वेरिफिकेशन नहीं कराया था। फेज तीन थाना क्षेत्र स्थित बहुमंजिला इमारतों में स्थित फ्लैटों में घरेलू सहायिकाओं द्वारा चोरी करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *