A youth from Hathras drowned in the Ganges at Kachla Ghat | हाथरस का युवक कछला घाट पर गंगा में डूबा: 48 घंटे बाद भी युवक की तलाश जारी, परिवार में कोहराम – Hathras News


हाथरस3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हाथरस के चंदपा क्षेत्र के गांव बघना निवासी 19 वर्षीय अभिषेक पुत्र सचिन रविवार रात को बदायूं के कछला घाट पर गंगा में डूब गया। वह अपने दोस्तों के साथ डाक कांवड़ लेने और स्नान करने गया था। सरस्वती विद्या मंदिर आगरा रोड के 12वीं कक्षा के छात्र अभिषेक ने अपने दोस्तों के साथ नाव से गंगा में छलांग लगाई। तेज बहाव के कारण वह नदी में बह गया। दोस्तों ने तुरंत एनडीआरएफ को सूचना दी।

घटना के 48 घंटे बाद भी एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम को अभिषेक का कोई पता नहीं चल पाया है। मंगलवार सुबह तक तलाश जारी रही। अभिषेक की दो बहनें हैं – रिया और खुशी। रिया दसवीं और खुशी आठवीं कक्षा में पढ़ती हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *