Ayodhya. In view of terrorist threats, the security for Ram Mandir has become more stringent | आतंकी खतरों को देखते हुए राममंदिर की और और सख्त: नई दिल्ली से भेजा गया CRPF का विशेष दस्ता,ATS कमांडो की संख्या बढ़ाई गई – Ayodhya News



अयोध्या का भव्य राम मंदिर जिसकी सुरक्षा को निरंतर मजबूत किया जा रहा है।

आतंकी खतरों से भव्य राम मंदिर को किसी प्रकार का कोई नुकसान न होने पाए,इस पर सुरक्षा संगठन लगातार मंथन कर रहे हैं।मंथन से निकले इनपुट के आधार पर राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा और मजबूत की जा रही है। राम जन्मभूमि की सुरक्षा के लिए विशेष टीम गठन कर उसे अ

.

विस्फोटक सामग्री और आपत्तिजनक सामग्रियों को सूंघकर खोज निकालने में माहिर

एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने बताया कि CRPF 20 जवानों-अधिकारियों का विशेष दस्ता न केवल अयोध्या पहुंच गया है। बल्कि उसने अपना काम भी आरंभ कर दिया है। यह टीम जमीन से लेकर आसमान तक नजर रख रही है।इसकी निगरानी में सक्षम उपकरण परिसर में इंस्टाल किये जा रहे हैं। यह टीम विस्फोटक सामग्री और आपत्तिजनक सामग्रियों को सूंघकर खोज निकालने में माहिर है।

1 हजार 200 कैमरों से 70 एकड़ विशाल मंदिर परिसर पर नजर

सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए पूरे राम मंदिर परिसर और वहां स्थित सभी मंदिरों और उनके मार्ग पर बेहद प्रभावी कैमरे लगाए जा रहे हैं।इनकी संख्या 1 हजार 200 तक पहुंच गई है।राम मंदिर का 70 एकड़ का विशाल परिसर के चप्पे -चप्पे पर नजर रखा जा रहा है।

एसटीएस के 50 और पीएसी के 32 कमांडो मोर्चा संभाल रहे

इसी के साथ ही एटीएस कमांडो की संख्या बढ़ाकर 50 कर दी गई है।इसके अलावा पीएसी के 32 कमांडो अलग से सक्रिय हैं।

सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के जवानों के साथ एंटी सबोटाज़ टीम के साथ डॉग रक्षक का सफल ट्रायल किया जा रहा है। परिसर में अब एंटी सबोटाज़ टीम व डॉग स्क्वायड के करीब 50 जवान हुए तैनात। किसी भी विपरीत स्थिति में निपटने के लिए टीम सक्षम है। यह टीमें अलग से सक्रिय हैं।

2005 में राम मंदिर पर हो चुका है आतंकी हमला

बताते चले कि अयोध्या के राम मंदिर पर सन 1999 से लेकर अब तक आतंकी खतरा बना हुआ है। 5 जुलाई 2005 को 5 आतंकियों ने राम मंदिर पर हमला कर दिया था।इससे पहले 13 जून 2001 को हनुमानगढ़ी के सामने कुकर बम बरामद किया गया है।28 मार्च 1999 को अयोध्या रेलवे स्टेशन पर बेहद शक्तिशाली टाइम बम सीट के नीचे प्लेटफार्म पर छिपाया गया था।

कनाडा में रहे रहे आतंकी पन्नू द्वारा राम मंदिर को लेकर आए दिन धमकियां दी जाती रही हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *