A passenger slipped while trying to catch a moving train and his leg got cut | चलती ट्रेन पकड़ने में फिसला यात्री, पैर कटा: अलीगढ़ में एंबुलेंस नहीं आई तो RPF जवानों ने स्ट्रेचर 1KM दूर अस्पताल पहुंचाया, झारखंड का निवासी है घायल – Aligarh News
आरपीएफ जवानों ने घायल को खुद ही स्ट्रेचर पर रखकर जिला अस्पताल तक पहुंचाया।
अलीगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन पकड़ने के दौरान एक यात्री का पैर फिसल गया। जिसके कारण वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसका एक पैर कट गया। जब रेलवे अधिकारियों को इसकी जानकारी हुई तो मौके पर स्टेशन अधीक्षक और आरपीएफ का स्टाफ पहुंच गया।
.
रेलवे चिकित्सक डॉ एएस देव ने घायल को प्राथमिक उपचार दिया, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन 108 पर सूचना देने के बाद भी काफी देर तक एंबुलेंस नहीं आई। जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल के स्टाफ ने स्ट्रेचर के जरिए ही मलखान सिंह जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां से घायल को जेएन मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।
झारखंड के रहने वाले हैं घायल
आरपीएफ पोस्ट कमांडर इंस्पेक्टर अमित सिंह ने बताया कि घटना सोमवार दोपहर लगभग 2 बजे की है। ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह ने फोन से सूचना दी कि गाड़ी संख्या 04190 प्लेटफार्म नंबर 7 पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान पैर कट गया है।
इसकी सूचना पर एएसआई प्रेमपाल सिंह और आरपीएफ स्टाफ घटना स्थल पर पहुंचा। जहां पर मूल रूप से झारखंड निवासी व्यक्ति कमल किस्पोट्टा पुत्र प्रवीण किस्पोट्टा घायल अवस्था में थे। वह मूल रूप से जिला पलामू के थाना कोतवाली डाल्टनगंज के रहने वाले है। जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
अलीगढ़ से जा रहे थे रूरा
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि घायल व्यक्ति अलीगढ़ से रूरा जा रहे थे। उनके दाहिना पैर घुटने के नीचसे ट्रेन के पहिये के नीचे आ गया, जिसके कारण दाहिना पैर कट गया। घायल व्यक्ति के साथ उनके भाई की साली सुदिप्ता पुत्री रोवत मौजूद थी।
जिसके बाद पुलिस की ओर से घायल के भाई पंकज किस्पोट्टा को फोन से सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर उनका भाई मंगलवार को अलीगढ़ पहुंच गया है। वहीं घायल व्यक्ति का इलाज जेएन मेडिकल कालेज में जारी है। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है और मामले की विभागीय जांच जारी है।